उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में विवाद को लेकर बाप ने ईंट मारकर कर दी बेटे की हत्या - लखनऊ लेटेस्ट क्राइम न्यूज

लखनऊ के बंथरा थानाक्षेत्र में विवाद के दौरान एक पिता ने बेटे को ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया. पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

etv bharat
बाप ने की बेटे की हत्या

By

Published : Feb 10, 2022, 1:12 PM IST

लखनऊ: बंथरा थानाक्षेत्र में विवाद के दौरान एक पिता ने बेटे को ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया. घटना की जानकारी पाकर मृतक की पत्नी मौके पर पहुंची तो वह खून से लथपथ पड़ा मिला. पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

बता दें कि बंथरा के उम्मेदखेड़ा गांव में शुभम सिंह अपनी पत्नी अनामिका उर्फ प्रिंसी व पिता कृष्ण कुमार सिंह उर्फ काली के साथ रहता था. बुधवार की रात बेटे शुभम व पिता काली के बीच विवाद हो गया. विवाद के दौरान बहस बढ़ी तो पिता कृष्ण कुमार ने शुभम को ईंट मार दी. ईंट लगते ही खून से लथपथ होकर शुभम जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद पिता कृष्ण कुमार मौके से फरार हो गया.

मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पत्नी ने खून से लथपथ शुभम को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक शुभम की पत्नी ने पुलिस को सूचना देने के साथ मामले की तहरीर दी. वहीं मामले में इंस्पेक्टर बंथरा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पिता कृष्ण कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-प्रेमिका निकली कातिल, प्रेम प्रसंग में रोड़ा बने पूर्व प्रेमी को उतारा मौत के घाट

मृतक की पत्नी अनामिका उर्फ प्रिंसी ने बताया कि पांच साल पहले शुभम के साथ उसका प्रेम विवाह हुआ था. फिलहाल उन दोनों की कोई संतान नही है. वह बुधवार को मायके जा रही थी और रास्ते में ही थी कि तभी उनकी चाची सास ने घटना की जानकारी दी. प्रिंसी जब वापस पहुंची तब तक पति की मौत हो चुकी थी. वहीं इंस्पेक्टर बंथरा ने बताया कि मृतक शुभम शराब पीने का आदी था, वो कोई काम नहीं करता था. इसके चलते अक्सर बाप-बेटे के बीच विवाद होता रहता था. पहले भी कई बार दोनों के विवाद पर पुलिस विवाद सुलझाने उनके घर जा चुकी है. लेकिन बुधवार को विवाद बढ़ गया और पिता काली ने बेटे शुभम की हत्या कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details