लखनऊ: बंथरा थानाक्षेत्र में विवाद के दौरान एक पिता ने बेटे को ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया. घटना की जानकारी पाकर मृतक की पत्नी मौके पर पहुंची तो वह खून से लथपथ पड़ा मिला. पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि बंथरा के उम्मेदखेड़ा गांव में शुभम सिंह अपनी पत्नी अनामिका उर्फ प्रिंसी व पिता कृष्ण कुमार सिंह उर्फ काली के साथ रहता था. बुधवार की रात बेटे शुभम व पिता काली के बीच विवाद हो गया. विवाद के दौरान बहस बढ़ी तो पिता कृष्ण कुमार ने शुभम को ईंट मार दी. ईंट लगते ही खून से लथपथ होकर शुभम जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद पिता कृष्ण कुमार मौके से फरार हो गया.
मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पत्नी ने खून से लथपथ शुभम को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक शुभम की पत्नी ने पुलिस को सूचना देने के साथ मामले की तहरीर दी. वहीं मामले में इंस्पेक्टर बंथरा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पिता कृष्ण कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.