उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहू को मनाने बेटे की ससुराल गए पिता की मौत, परिजनों ने पीट-पीट कर हत्या करने का लगाया आरोप - धाराओं में मुकदमा दर्ज

लखनऊ में नाराज बहू को उसके घर मनाने गए पिता (ससुर) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पत्नी ने पति की पीट-पीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 7, 2023, 10:20 PM IST

लखनऊ :मानकनगर में बेटे की ससुराल गए पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ससुर अपनी बहू को मनाने उसके घर गए हुए थे. परिजनों ने पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. पुलिस के मुताबिक, पत्नी की तहरीर पर हत्या, लूट व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

पुलिस के मुताबिक़, नोएडा सेक्टर-27 निवासी शुभाशीष श्रीवास्तव की शादी वर्ष 2011 में मानकनगर निवासी राम प्रताप की बेटी निधि से हुई थी. विदा होकर ससुराल पहुंचने के बाद से ही निधि को उसके मायके वाले भड़काने लगे. वह लोग नोएडा स्थित गुरु शरण श्रीवास्तव के नाम पर दर्ज मकान को निधि के नाम करवाने के लिए प्रयारत थे. इस बात को लेकर विवाद होने लगा. शुभाशीष के मुताबिक, 'निधि एक महीने पूर्व भाई के घर जाकर रहने लगी थी. फिर वह लखनऊ स्थित मायके आ गई. बहू की भाभी विभा ने समझौते के लिए मैसेज भेजा था. गुरुवार को बात करने के इरादे से गुरुशरण, पत्नी सुमन, शुभाशीष, बड़े भाई राम शरण और दोस्त ठाकुर प्रसाद संग मानकनगर स्थित बहू के घर पहुंचे थे.'

सुमन का आरोप है कि 'बहू के पिता राम प्रताप, भाई सुनील, सुशील, जीजा अतुल, राजेश, मां मालती व बहनें घर में मौजूद थीं. समझौते की बात शुरू होते ही गुरु शरण पर नोएडा स्थित मकान बहू के नाम लिखने का दबाव बनाया जाने लगा. बात नहीं मानने पर सुनील व सुशील उग्र हो गए. आरोपियों ने गुरुशरण के पेट में घूंसा मार दिया, जिससे उन्हें उल्टियां होने लगीं.' पिता के साथ मारपीट होते देख शुभाशीष बीच-बचाव करने लगा. आरोपियों ने उसे भी पीट दिया. सुमन का आरोप है कि 'वह पति को बेटे व जेठ संग इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगी तब भी आरोपी गाली गलौज करते रहे. मारपीट के दौरान ही गुरु शरण की अंगूठी व चेन भी छीन ली.'



इंस्पेक्टर मानकनगर सुभाष चन्द्र के अनुसार, 'सुमन श्रीवास्तव की तहरीर पर हत्या, लूट व मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : राजू पाल हत्याकांड, अब्दुल कवि का मामला सत्र अदालत के सिपुर्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details