उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, मां घायल - Pratapgarh accident news

यूपी के प्रतापगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार बाप-बेटे की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई.

सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत
सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत

By

Published : Sep 30, 2021, 7:15 AM IST

प्रतापगढ़: जिले के कंधई थाना क्षेत्र (kandhai thana ) में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मारी दी. इस हादसे में बाइक सवार बाप-बेटे की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई.

यह घटना प्रतापगढ़ के कंधई थाना क्षेत्र के वीरमऊ के पास लखनऊ-वाराणसी हाइवे की है. यहां लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मारी दी. इस हादसे में बाइक सवार बाप-बेटे की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में ले लिया और घायल महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ, जब कमलेश नाम का एक युवक बाइक से पत्नी संगीता और 5 साल के मासूम बेटे के साथ घर जा रहा था. घटना के बाद ड्राइवर भी वाहन लेकर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें-जमीनी विवाद में जमकर मारपीट, युवक ने महिलाओं को पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details