उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मेडिकल परीक्षण के लिए भेजे गए पिता-बेटी, शाहजहांपुर से आए थे वापस - कोरोना वायरस लक्षण

राजधानी लखनऊ स्थित बादशाह खेड़ा इलाके में किराये पर रहने वाले पिता और बेटी को कोरोना की जांच के अस्पताल भेजा गया है. दरअसल यह लोग रविवार शाम को शाहजहांपुर से लौटे थे.

लखनऊ ताजा समाचार
शिकायत पर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजे गए शाहजहांपुर से आए पिता-पुत्री

By

Published : Apr 21, 2020, 8:14 AM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र स्थित बादशाह खेड़ा इलाके में रहने वाले पिता और बेटी को सोमवार शाम कोरोना की जांच को लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया. पिता व बेटी बादशाह खेड़ा में एक मकान में किराए पर रहते हैं. साथ ही दोनों करीब 2 महीने पहले शाहजहांपुर गए थे.

रविवार की शाम को दोनों वापस घर आए थे, जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने कोरोना के भय से जांच कराने के लिए मकान मालिक से कहा था. लखनऊ के तालकटोरा थाने में तैनात उपनिरीक्षक रूद्र प्रताप त्रिपाठी ने बताया कि बादशाह खेड़ा में किराए के मकान में रहते हैं. साथ ही वह दो महीने पहले अपनी बेटी को लेकर शाहजहांपुर गए थे.

इसे भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, आंकड़ा 1112 पहुंचा

पिता ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी को लेकर शाहजहांपुर गए हुए थे. वहीं रविवार को जब घर लौटे तो मोहल्ले के लोगों ने कोरोना के भय के चलते इसकी शिकायत फोन पर मकान मालिक से कर दी.

बता दें कि मकान मालिक ने लॉकडाउन के दौरान किराएदार से कोई किराया नहींं लिया. साथ ही पिता-बेटी की मेडिकल जांच के बाद कमरे में रहने के लिए कहा. वहीं मोहल्ले वालों की शिकायत पर पुलिस ने पिता और बेटी को एहतियातन मेडिकल जांच के लिए भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details