लखनऊ:राजधानी लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र स्थित बादशाह खेड़ा इलाके में रहने वाले पिता और बेटी को सोमवार शाम कोरोना की जांच को लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया. पिता व बेटी बादशाह खेड़ा में एक मकान में किराए पर रहते हैं. साथ ही दोनों करीब 2 महीने पहले शाहजहांपुर गए थे.
रविवार की शाम को दोनों वापस घर आए थे, जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने कोरोना के भय से जांच कराने के लिए मकान मालिक से कहा था. लखनऊ के तालकटोरा थाने में तैनात उपनिरीक्षक रूद्र प्रताप त्रिपाठी ने बताया कि बादशाह खेड़ा में किराए के मकान में रहते हैं. साथ ही वह दो महीने पहले अपनी बेटी को लेकर शाहजहांपुर गए थे.