लखनऊ :राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में घर से दुकान सामान लेने के लिए निकली युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. परिजनों ने जब बेटी को तलाश की तो उसका कुछ पता नहीं चला. जानकारी होने पर पिता ने एक युवक पर बेटी को अग़वा करने का आरोप लगाते हए एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस युवती की बरामदगी के लिए लग गई है.
Lucknow News : दुकान से सामान लेने गई युवती लापता, पिता ने युवक पर अगवा करने का लगाया आरोप - एसीपी काकोरी दिलीप कुमार सिंह
घर का सामान खरीदने के लिए बाहर गई युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो (Lucknow News) गई. युवती घर से सामान लेने निकली थी. पिता ने एक युवक पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.
पुलिस के मुताबिक, एक व्यक्ति ने थाने पर शिकायत करते हुए बताया कि उसकी बेटी देर शाम दही लेने घर से बाहर गई थी, तभी काफी देर तक घर वापस नहीं लौटी. जिसके बाद परिजनों ने बेटी की तलाश की. तभी उसका कुछ पता नहीं चला. बाद में जानकारी हुई कि एक युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है. पिता ने इसकी शिकायत पारा थाना पहुंचकर की. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, युवती की तलाश की जा रही है, युवक की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं.
एसीपी काकोरी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि 'एक व्यक्ति ने युवक पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पिता का आरोप है कि उनकी बेटी घर से दही लेने के लिए पास में दुकान गई थी. काफी देर तक घर न लौटने पर युवती की तलाश शुरू की गई. जिसके बाद जानकारी मिली की एक युवक उसको बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है. उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर युवती की सकुशल बरामदगी के लिए टीमें लगा दी गई हैं. बहुत जल्द युवती को बरामद कर लिया जाएगा.'
यह भी पढ़ें : Road Accident In Lucknow : सड़क पार कर रही महिला को कार ने मारी टक्कर, मौत