हैदराबादः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए मतदान दस फरवरी को होगा. 11 जिलों की 58 सीटों के लिए होने वाले इस चुनाव में कुल 623 उम्मीदवार मैदान में हैं. पहले चरण के लिए कुल 810 उम्मीदवारों ने परचे दाखिल किए थे, इनमें से 153 उम्मीदवारों के परचे खारिज हो गए. पहले चरण के चुनाव में सुरेश राणा, श्रीकांत शर्मा, बेबीरानी मौर्य समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
पहले चरण के चुनाव की प्रक्रिया
पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 14 जनवरी को जारी की गई थी. इसके बाद 21 जनवरी को नामांकन हुए थे. नाम वापस लेने के लिए 27 जनवरी तक मौका दिया गया था. परचों की जांच के बाद कुल 623 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
ये रहीं वीआईपी सीटें
आगरा रूरल से पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य बीजेपी की ओर से अपनी किस्मत आजमा रहीं हैं.
अतरौली से बीजेपी के टिकट पर संदीप सिंह मैदान में हैं.
मथुरा से श्रीकांत शर्मा ताल ठोक रहे हैं.
जेवर विधानसभा से अवतार सिंह भड़ाना चुनाव लड़ रहे हैं.
नोए़डा से कांग्रेस के टिकट पर पंखुड़ी पाठक अपनी किस्मत आजमा रहीं हैं.
नोएडा से बीजेपी के टिकट पर पंकज सिंह चुनावी मैदान में हैं.
सरधना विधानसभा से बीजेपी के संगीत सोम चुनाव लड़ रहे हैं.
थानाभवन से सुरेश राणा की किस्मत दांव पर है.
कैराना से बीजेपी के टिकट पर मृंगाका सिंह चुनाव लड़ रहीं हैं.
ये बाहुबली भी मैदान में
योगेश वर्मा (सपा) - हस्तिनापुर
अमरपाल शर्मा (सपा) - साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र
मदन भैया (आरएलडी) - लोनी विधानसभा क्षेत्र
नाहिद हसन (सपा) - कैराना