उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: देशभर के टोल टैक्स में लागू हुई फास्टैग की सुविधा - फास्टैग की सुविधा लागू

देश भर के टोल टैक्स में फास्टैग सुविधा लागू कर दी गई है. इस सुविधा से यात्रियों को टोल टैक्स में देने में सहूलियत होगी. साथ ही जाम के झाम से भी मुक्ति मिलेगी.

etv bharat
देशभर के टोल टैक्स में लागू हुई फास्टैग की सुविधा

By

Published : Dec 15, 2019, 12:17 PM IST

लखनऊ: देश भर के टोल टैक्स में फास्टैग की सुविधा शुरू कर दी गई है. यह सुविधा 1 दिसंबर से लागू की जा रही थी, लेकिन आम जनता को सहूलियत देने के लिए 15 दिन का एक्सटेंशन दिया गया था. फास्टटैग से यात्रियों को सहूलियत होगी और टोल टैक्स के लिए जाम का झाम नहीं झेलना पड़ेगा.

देशभर के टोल टैक्स में लागू हुई फास्टैग की सुविधा.
फास्टटैग सिस्टम लागूएनएचएआई के टेक्निकल मैनेजर ने बताया कि फास्टैग का सिस्टम आरएफआईडी पर काम करता है. जिन गाड़ियों में टैगिंग होगी उन गाड़ियों का डिटेक्शन टोल टैक्स पर लगे रिसीवर के द्वारा कर लिया जाएगा और गाड़ियां आसानी से टोल टैक्स को पार कर जाएगी. जिन गाड़ियों में फास्टैग की टैगिंग नहीं है और वह फास्टैग की लेन में जाती हैं तो उन्हें दोगुना टैक्स देना पड़ेगा. यात्रियों ने बताया कि फास्टैग लगाना बहुत ही जरूरी है ताकि उनका समय बच सके और इंधन की बचत हो सके. लगातार एनएचएआई और टोल टैक्स के कर्मियों के द्वारा फास्टैग के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह जल्द से जल्द टैगिंग करवाएं ताकि उनका समय बचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details