उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: सातवें चरण में पहले 4 घंटे के दौरान हुआ 22.62 फीसदी मतदान

सातवें चरण के लिए पहले 4 घंटे में हुए मतदान तेज गति से हुआ है. इस 4 घंटे के बाद अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराबी की सूचना मिली थी, वहां भी शांतिपूर्ण मतदान कराया जा रहा है और स्थिति नियंत्रण में है.

जानकारी देते अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी.

By

Published : May 19, 2019, 1:38 PM IST

लखनऊ: लोक सभा निर्वाचन के सातवें चरण में औसत मतदान की तेज रफ्तार देखने को मिल रही है. पहले 4 घंटे के दौरान 22.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. जबकि छठवें चरण में पहले चार घंटे के दौरान 21.9 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था.

जानकारी देते अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी.
  • सातवें चरण के लिए हो रहे मतदान के पहले 4 घंटे के बाद अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जा रहा है.
  • मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही है, जो आयोग का उत्साह बढ़ाने वाली है.
  • उन्होंने कहा कि पहले 4 घंटे के दौरान 22.62% मतदान हुआ है. जिसमें महराजगंज में 26%, गोरखपुर में 23.63%, कुशीनगर में 21%, देवरिया में 21.40%, बांसगांव में 23.14% मतदान हुआ.
  • वहीं घोसी में 20.99%, सलेमपुर में 23.60%, बलिया में 21%, गाजीपुर में 22.88%, चंदौली में 22.42%, वाराणसी में 23.10%, मिर्जापुर में 24.70% और राबर्ट्सगंज में 20.20% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
  • उन्होंने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराबी की सूचना मिली थी, वहां भी शांतिपूर्ण मतदान कराया जा रहा है और स्थिति नियंत्रण में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details