लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार ने सत्ता संभालते ही किसानों के लिए कई एलान किए थे. इसी सिलसिले में प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए आत्मा योजना लांच की थी. इस योजना से प्रदेश के किसान खेती की लेटेस्ट तकनीक सीखेंगे. इस पूरे मामले पर जब जिले के मुख्य विकास अधिकारी और आईएएस मनीष बंसल से बात की तो उन्होंने विस्तार से बताया.
लखनऊः 'आत्मा' से लेटेस्ट टेक्नोलॉजी सीखेंगे किसान, 25 का हुआ चयन
प्रदेश की योगी सरकार ने सत्ता संभालते ही किसानों के लिए कई एलान किए थे, जिनमें से आत्मा योजना भी एक है. इस योजना के तहत प्रदेश के 25 किसानों का चयन हुआ है, जिसके तहत चयनित किसान खेती की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी सीखेंगे.
पहले चरण में जाएंगे25 किसान
मनीष बंसल ने बताया कि किसानों को समृद्ध बनाने के लिए यह योजना लागू की जाएगी. उन्होंने बताया कि पहले चरण में प्रदेश के 25 किसानों का चयन किया जाएगा, जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी सीखकर अपने को समृद्ध बना सकेंगे.
इन प्रदेशों का करेंगे दौरा
आईएएस मनीष बंसल ने बताया कि पूरे प्रदेश से 25 कुशल किसानों को राजस्थान, पंजाब और महाराष्ट्र भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र की जैन इरिगेशन संस्था इनमें से एक है.
इन किसानों को मिलेगा मौका
आईएएस मनीष बंसल ने बताया कि पहले उन किसानों को मौका दिया जा रहा है, जो फूलों, फलों और सब्जियों की खेती करते हैं. यह किसान लेटेस्ट तकनीक सीखकर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे. किसानों के लिए केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार समर्पित है. अन्नदाता को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आत्मा योजना कारगर सिद्ध होगी. आने वाले समय में किसानों को इसका लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: UPSSSC की परीक्षा देने आए छात्रों को नहीं मिला प्रवेश, नाराज छात्रों ने किया हंगामा