लखनऊ :सोमवार को सिंघु बॉर्डर से यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे किसानों ने अपने हाथों में पोस्टर लेकर कृषि कानूनों का विरोध किया. उन्होंने बताया कि वे हाथों में तख्ती लेकर पैदल मार्च करेंगे और लोगों को इस बारे में जागरूक करेंगे.
दिल्ली बॉर्डर से लखनऊ पहुंचे किसान, कृषि कानून का किया विरोध - लखनऊ पहुंचे किसान
दिल्ली सिंघु बॉर्डर से चलकर कुछ किसान राजधानी लखनऊ पहुंचे. यहां उन्होंने अपने हाथों में पोस्टर लेकर कृषि कानून का विरोध किया.
सिंघु बॉर्डर से आए किसान ने बताया कि लखनऊ के विभिन्न बाजारों में घूम-घूम कर लोगों को किसान बिल विरोध के बारे में जागरूक करेंगे. सिंघु बॉर्डर पर बैठा किसान देश का किसान है, वह जातियों में नहीं बंटा है. हम लोगों से अपील करेंगे कि हमारे साथ आएं और किसान आंदोलन का हिस्सा बनें.
किसान ने बताया कि हम लोग हिंदुस्तान के सारे राज्यों में जाकर लोगों को किसान आंदोलन के बारे में बताएंगे. जैसा कि हम लोगों को बदनाम किया जा रहा है कि किसान आंदोलन में कुछ किसान है, बाकी लोग खालिस्तानी है. ऐसा कुछ भी नहीं है. धरने पर बैठे सारे राज्यों से आए हुए हमारे किसान भाई हैं. उन्होंने कहा कि हम इस काले कानून के खिलाफ अपनी जंग जारी रखेंगे. चाहे हमें इसके लिए कुछ भी करना पड़े.