उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बढ़ी हुई बिजली की दरों पर किसानों ने राज्य सरकार को दी चेतावनी - लखनऊ हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश में प्रदेश सरकार के द्वारा लगभग 8 से 12 फीसदी तक बिजली की दरों में इजाफा किया गया है. ईटीवी भारत ने लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र में किसानों से बिजली की बढ़ी दरों के बारे में खास बातचीत की.

प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों पर बिजली का तगड़ा झटका.

By

Published : Sep 12, 2019, 2:15 PM IST

लखनऊ:प्रदेश में बढ़ी हुई बिजली की दरों से किसानों को कॉमर्शियल व औद्योगिक उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा. प्रदेश में बिजली की नई दरें लागू हो गई है. राज्य विद्युत नियामक आयोग ने सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिजली दरों में औसतन 12 फीसदी तक का इजाफा किया है. इसको लेकर राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाकों के लोगों से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों पर बिजली का तगड़ा झटका.

इसे भी पढ़ें - लखनऊः गुरुवार से प्रदेश की जनता को लगेगा महंगी बिजली का झटका, लागू होंगी बढ़ी दरें

प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को बिजली का तगड़ा झटका
किसानों का कहना है कि जहां एक तरफ केंद्र की सरकार किसानों को सहूलियत देने का काम कर रही है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों व आम जनता को बिजली का तगड़ा झटका दिया गया है. किसानों ने बताया पहले ही बिजली के बिल से वे परेशान थे. अब 12 प्रतिशत तक के इजाफे के बाद किस तरीके से बिजली के बिल का भुगतान किसान और गरीब व्यक्ति कर पाएगा.

किसानों ने राज्य सरकार को दी चेतावनी
वहीं किसानों ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार बढ़ी हुई बिजली की दरों को जल्द ही काम नहीं करेगी, तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा.

सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए. गरीब व किसान इतना भी न परेशान हों कि वे बिजली के बिल का भुगतान न कर पाएं.
-किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details