लखनऊ:पूरे देश में बारिश ने जगह-जगह तबाही मचाई है. ऐसे में आम जनता के साथ-साथ अन्नदाता पर भी बारिश के कहर से परेशान है. जिसे देखते हुए किसानों की समस्याओं से रूबरू होने ईटीवी भारत की टीम यूपी की राजधानी लखनऊ के मदारी खेड़ा गांव पहुंची. जहां किसानों ने अपना दर्द बयां किया.
इसके अलावा कुछ किसानों का कहना है कि उसने घर भी टूट गए हैं. वह दूसरों के घरों में रहने के लिए मजबूर हैं. इन सबके बावजूद भी अब तक कोई सरकारी नुमाइंदा उनकी परेशानियों को सुनने नहीं पहुंचा है. सरकार ने दावा किया था कि किसानों को मदद दी जाएगी, लेकिन हकीकत में तो सिर्फ किसान सरकारी मदद के लिए टकटकी लगाए बैठे दिखाई दे रहे हैं.