उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बारिश ने किसानों पर ढाया कहर, अधिकारियों ने नहीं ली कोई खबर

पूरे देश में बारिश ने जगह-जगह तबाही मचाई है. ऐसे में आम जनता के साथ-साथ अन्नदाता पर भी बारिश के कहर से परेशान है. जिसे देखते हुए किसानों की समस्याओं से रू-ब-रू होने ईटीवी भारत की टीम यूपी की राजधानी लखनऊ के मदारी खेड़ा गांव पहुंची. जहां किसानों ने अपना दर्द बयां किया.

ईटीवी भारत की टीम ने जाना किसानों का हाल

By

Published : Oct 6, 2019, 7:15 PM IST

लखनऊ:पूरे देश में बारिश ने जगह-जगह तबाही मचाई है. ऐसे में आम जनता के साथ-साथ अन्नदाता पर भी बारिश के कहर से परेशान है. जिसे देखते हुए किसानों की समस्याओं से रूबरू होने ईटीवी भारत की टीम यूपी की राजधानी लखनऊ के मदारी खेड़ा गांव पहुंची. जहां किसानों ने अपना दर्द बयां किया.

ईटीवी भारत की टीम ने जाना किसानों का हाल
किसानों का कहना है कि बारिश ने उनकी पसीने की मेहनत पर पानी फेर दिया है. तिलहन, उड़द और धान जैसी फसलें पानी में डूब कर तबाह हो चुकी है. पहले आवारा जानवरों से फसलों को काफी नुकसान हो चुका है. उसके बाद अब बरसात ने फसल पूरी तरह बर्बाद कर दी.


इसके अलावा कुछ किसानों का कहना है कि उसने घर भी टूट गए हैं. वह दूसरों के घरों में रहने के लिए मजबूर हैं. इन सबके बावजूद भी अब तक कोई सरकारी नुमाइंदा उनकी परेशानियों को सुनने नहीं पहुंचा है. सरकार ने दावा किया था कि किसानों को मदद दी जाएगी, लेकिन हकीकत में तो सिर्फ किसान सरकारी मदद के लिए टकटकी लगाए बैठे दिखाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details