लखनऊ: राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज ब्लॉक में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला कार्यकारिणी लखनऊ जिला अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी इकट्ठा हुए. पदाधिकारी व कार्यकर्ता ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाराबंकी महापंचायत के लिए कूच किए.
सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए किसान
पंचायत चुनाव को लेकर इकट्ठा हुए किसान यूनियन के कार्यकर्ता
भारतीय किसान यूनियन जिला कार्यकारिणी लखनऊ जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में हजारों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता बाराबंकी महापंचायत को लेकर गोसाईगंज चौराहे पर इकट्ठा हुए. इसके बाद पूरे काफिले को लेकर बाराबंकी महापंचायत के लिए कूच किया.
लखनऊ जिला अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसान इकट्ठा हुए. बाराबंकी महापंचायत को लेकर किसान पूरे काफिले के साथ बाराबंकी के लिए कुच कर रहे हैं. कार्यक्रम में उपस्थित जिला अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह मंडल, उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी करण गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन के लोग इकट्ठा हुए हैं.
गोसाईगंज से किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पंचायत चुनाव को लेकर बाराबंकी के लिए रवाना हो रहे हैं. किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने महापंचायत चुनाव के लिए कमर कस ली है.