उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः किसान यूनियन का तहसील में आमरण अनशन - लखनऊ में किसान यूनियन का आमरण अनशन

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने अपनी मांग को लेकर आमरण अनशन किया. किसानों का आरोप है कि तहसील प्रशासन उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है.

किसानों का आमरण अनशन.

By

Published : Aug 17, 2019, 1:45 AM IST

लखनऊः राजधानी के मोहनलालगंज तहसील में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन किया. किसानों का आरोप है कि तहसील प्रशासन उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है. अनशन के दौरान किसानों ने एसडीएम और तहसील प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.

किसानों की मांग पूरी न होने पर सैकड़ों किसानों ने किया आमरण अनशन

किसानों ने किया आमरण अनशन-

  • राजधानी के मोहनलालगंज तहसील में सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचे.
  • तहसील में किसानोें ने अपनी मांग को लेकर आमरण अनशन किया.

  • किसानों ने तहसील प्रशासन को अपनी समस्याओं से काफी पहले ही अवगत कराया था.
  • कई बार शिकायत करने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

किसानों की समस्याओं के संबंध में तहसील प्रशासन को काफी पहले अवगत कराया गया था, लेकिन आज तक समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है. राशन कार्ड भी निरस्त कर दिए गए हैं.
-धर्मेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष, किसान यूनियन

ABOUT THE AUTHOR

...view details