लखनऊ : कल्ली पश्चिम ओमेक्स सिटी रोड पर भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के नेतृत्व में कल्ली पश्चिम के किसानों ने गुरुवार को विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन की सूचना पाकर शाम को किसानों को बीच पहुंची तहसीलदार को किसानों ने 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है.
किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह लोधी (State President of Kisan Union Amar Singh Lodhi) ने बताया कि कल्ली पश्चिम के किसानों की समस्या व मांगें काफी दिनों से सुनी नहीं जा रही हैं. इनमें पहली मांग तहसील सरोजनीनगर के अंतर्गत ग्राम सभा- कल्ली पश्चिम में जिन किसानों ने ओमेक्स कम्पनी को अपनी जमीन नहीं बेची है, उन किसानों को अपनी ही जमीन पर बोरिंग, बाउन्ड्रीवाल एवं मकान आदि बनाने से नहीं रोका जाए. दूसरी कल्ली पश्चिम में नहर से आरा मशीन की तरफ जाने वाला खडंजा बंद करने की तैयारी ओमेक्स कंपनी द्वारा की जा रही है. बांके बिहारी लान के मालिक के द्वारा खड़ंजे पर डामरीकरण किया गया था जिसको ओमेक्स कंपनी ने खुदवा दिया व बिजली के पोल तुड़वा दिए हैं.