उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी के खिलाफ किसान यूनियन ने दिया धरना - protest against airport authority

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में किसान यूनियन ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रहीमाबाद गांव में एयरपोर्ट प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि बिना मुआवजा दिए जबरदस्ती किसानों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है.

लखनऊ में एयरपोर्ट अथॉरिटी के खिलाफ किसान यूनियन ने दिया धरना.

By

Published : Oct 2, 2019, 5:41 PM IST

लखनऊः एयरपोर्ट अथॉरिटी को किसान यूनियन ने चेतावनी दी है. किसान यूनियन का कहना है कि किसानों की मांगों को पूरा किए बिना जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया गया तो किसान यूनियन बड़ा आंदोलन करेगी. किसान यूनियन के लखनऊ जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने बताया कि किसानों को बिना नोटिस दिए एयरपोर्ट अथॉरिटी किसानों की जमीन पर बाउंड्री वाल करवा रही है.

लखनऊ में एयरपोर्ट अथॉरिटी के खिलाफ किसान यूनियन ने दिया धरना.

उन्होंने बताया कि किसान अपने पूर्वजों की जमीन पर कृषि कार्य करते चले आ रहे हैं, जिसे एयरपोर्ट छीनने का प्रयास कर रहा है. मुआवजा दिए बिना, किसानों से वार्ता किए बिना जमीन न छीनी जाए. इसके लिए हम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि यदि हमारी मांगें न मानी गईं तो हम प्रदेश व्यापी आंदोलन करेंगे.

पढ़ेंः-‘पढ़े लखनऊ, बढ़े लखनऊ' अभियान का हुआ आयोजन, राज्यपाल ने निभाई छात्र की भूमिका

जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि अगर एयरपोर्ट प्रशासन जबरदस्ती पर उतारू होगा तो हम उसके लिए भी पूरी तरीके से तैयार हैं. हम चाहते हैं कि एयरपोर्ट प्रशासन के अधिकारी किसानों से वार्ता करें, उनकी जायज मांगों को मानें, किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा दें और उनके गांव का विकास करें. गांव के चारो तरफ बाऊंड्रीवाल करने से पहले 80 फीट की सड़क गांव वालों के लिए बनवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details