उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चार दिनों बाद खत्म हुआ किसानों का अनशन - उत्तर प्रदेश समाचार

राजधानी लखनऊ में चार दिनों से चल रहा किसानों का अनशन बुधवार को समाप्त हो गया. तहसीलदार ने किसानों से वार्ता कर अनशन समाप्त करवाया.

किसानों का अनशन
किसानों का अनशन

By

Published : Dec 9, 2020, 4:42 PM IST

लखनऊ: बीते शुक्रवार से पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय मलिहाबाद पर भारतीय मजदूर किसान यूनियन (मानवतावादी) का अनशन लगातार चल रहा था. बुधवार को तहसीलदार ने किसानों से वार्ता कर अनशन समाप्त करवाया.

किसान यूनियन का आरोप था कि माल में भूमि गाटा सं0 490 पर न्यायालय द्वारा स्टे का आदेश दिया गया था. बावजूद इसके ब्लॉक प्रशासन द्वारा उक्त भूमि पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है.

किसानों ने ये मांग की थी

17 नवम्बर को यूनियन ने ब्लॉक प्रांगण माल में धरना देकर भूमि की पैमाइश की मांग की थी लेकिन बिना पैमाइश के ही निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसके साथ ही अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार से तहसील परिसर में किसान यूनियन का अनशन जारी था.

सपा ने किया था किसानों का समर्थन
सोमवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इन्दल रावत और राजबाला रावत सैकड़ों कार्यकर्ताओं समेत तहसील में अनशन पर बैठे किसानों को समर्थन देने पहुंचे थे.


अधिकारियों के आश्वासन पर अनशन समाप्त
तहसीलदार शम्भू शरण ने किसानों से वार्ता करते हुए कहा कि गाटा सं. 490 की भूमि की पैमाइश के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा और हर हाल में समस्या का समाधान होगा. इसके बाद किसान यूनियन ने अनशन को समाप्त किया. इस मौके पर मुन्ना सिंह यादव, राजू किसान, आचार्य यतीन्द्र नाथ धनगर, एसपी सिद्धार्थ, जयपाल पथिक, अश्वनी गुप्ता, प्रदीप सिंह, रविभूषण यादव (राजन) सहित कई लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details