लखनऊ: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के विरोध में लगातार देश के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को राजधानी लखनऊ मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित कबीरपुर में बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए. यह सभी किसान अपने ट्रैक्टरों से राजभवन को घेरने की तैयारी कर रहे थे. लगभग 4 घंटे की जद्दोजहद के बाद जिला प्रशासन किसानों को राज्यपाल से मिलाने का आश्वासन दिया.
लखनऊ में किसानों का प्रदर्शन, धरनास्थल पर शुरू हुआ भंडारा
राजधानी लखनऊ में किसानों का प्रदर्शन चल रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए हैं. धरनास्थल पर किसानों को खाने-पीने की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भंडारा शुरू कर दिया है.
लखनऊ जिला प्रशासन ने किसानों के 11 सदस्यों को लेकर राजभवन के लिए रवाना हुआ. किसानों का प्रतिनिधिमंडल डीसीपी सेंट्रल सोमेन बर्मा की अगुवाई में राजभवन पहुंचा. किसानों के पहुंचने से पहले ही राजभवन में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर पहुंच गए थे. यहां किसानों ने मुख्य सचिव राज्यपाल को ज्ञापन दिया.
वहीं इस प्रदर्शन में दूरदराज से आने वाले किसानों को खाने-पीने की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए किसानों ने यहां पर भंडारा भी शुरू कर दिया है. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए हैं. इसके लिए यहां पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता दाल-चावल, रोटी और पूड़ी-सब्जी बना रहे हैं, जिससे इस प्रदर्शन में आए किसानों को भूखे पेट न रहना पड़े.