लखनऊ: शाक-भाजी के उत्पादक किसान लॉकडाउन के दौरान सब्जियों को दूसरे शहरों तक न भेज पाने की वजह से परेशान हैं. स्थानीय स्तर पर बाजार भाव नहीं है, ऐसे में उन्हें तैयार सब्जियों को नष्ट करना पड़ रहा है. नुकसान उठा रहे किसानों के लिए वैज्ञानिकों की सलाह है कि वह सब्जियों को खेत से मंडी तक पहुंचाने से पहले अगर नमक पानी के घोल में भिगो दें तो सब्जी की ताजगी कई दिन तक बरकरार रहेगी.
किसानों में जानकारी का अभाव
चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के एसोसिएट डायरेक्टर (प्रसार) हरेश प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि परेशान किसानों की समस्या का आसान समाधान है, लेकिन जानकारी न होने की वजह से किसान अपनी तैयार सब्जी को नष्ट करने के लिए विवश हो रहे हैं.
इस तरह ताजी रहेंगी सब्जियां
हरेश प्रताप सिंह ने बताया कि अगर खेत से सब्जी निकालने के बाद किसान उसे नमक-पानी के घोल में 15 मिनट तक डूबा रहने दें और उसके बाद छाया में सुखा लें तो कई दिन तक सब्जी का ताजापन बरकरार रहेगा. ऐसे में उनकी सब्जियां छोटी मंडियों से होकर बड़ी मंडी पहुंचने तक खराब नहीं होंगी. किसानों को अपनी सब्जी का बेहतर मूल्य भी मिलेगा. इस विधि का इस्तेमाल करने से सब्जियों में जो फंगस आदि आ जाते हैं, वह भी नष्ट हो जाएंगे और सब्जी की गुणवत्ता अच्छी बनी रहेगी.