लखनऊ : भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों ने मोहनलालगंज तहसील का घेराव किया.
लखनऊ: अपनी मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. किसानों की जमीन पर भूमाफिया के अवैध कब्जे के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं किसानों ने मांग की कि जिलाधिकारी उनसे मिलने आएं, नहीं तो वे मुख्यमंत्री आवास की तरफ कूच करेंगे.
किसानों ने किया प्रदर्शन
प्रशासनिक अफसरों से किसानों का उत्पीड़न, किसानों के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमों के साथ-साथ भू-माफियाओं से किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जे के खिलाफ प्रदर्शन किया.
वहीं किसान जिलाधिकारी से मिलने की जिद पर अड़े रहे. प्रदर्शनकारी किसानों की मांग है कि उनसे जिलाधिकारी मिलने आए, नहीं तो वे मुख्यमंत्री आवास की तरफ कूच करेंगे.