लखनऊः कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने पर धरना प्रदर्शन का दौर भी शुरू हो गया है. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में किसानों ने भारतीय किसान यूनियन राजू गुट के बैनर तले एलडीए के मुख्यालय को घेर लिया. इसके चलते मेन गेट पर ताला लटका रहा और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया. इससे प्राधिकरण आये लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. किसानों ने एलडीए की जानकीपुरम विस्तार योजना में चबूतरे दिए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वे प्रदर्शन को और तेज करेंगे. किसान जानकीपुरम विस्तार में चबूतरों की समस्याओं के साथ ही सीतापुर रोड पर बना एक अस्पताल भी तोड़वाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि अस्पताल गलत बना है. वहीं इस दौरान एलडीए मुख्यालय पर पुलिस भी मौजूद रही. काफी देर तक नारेबाजी और प्रदर्शन के बाद शाम को अधिकारियों संग वार्ता रखी गई.