लखनऊःराजधानी के मड़ियाव थाना में प्रबंध नगर योजना के तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा किसानों की जमीनों को लंबे समय से अधिग्रहीत किया गया है. इस जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर रविवार को किसान एकता सेवा समिति के बैनर तले किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है. इस धरने में घैला, अल्लू नगर, डिगुरिया, ककौली, लोखरिया ,यादव पुरवा, मालखेड़ा, अलीनगर, रशोनाबाद सहित 1 दर्जन से अधिक गांव के लोग लखनऊ विकास प्राधिकरण का विरोध शांति ढंग से रहे हैं. स्थानीय किसानों का कहना है कि लंबे समय से लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा मनमाने ढंग से जमीन को अधीग्रहीत किया गया था. इस जमीन का आज तक मुआवजा नहीं दिया गया है.
मुआवजे के लिए किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना, LDA पर लगाया ये आरोप... - मड़ियांव में किसान ने शुरू किया धरना
राजधानी लखनऊ में जमीन का मुआवजा नहीं मिलने पर एक दर्जन गांवों के किसानों अनिश्चतकालीन धरना शुरू किया है. किसानों का आरोप है कि एलडीए ने मनमानी ढंग से जमीन का अधिग्रहण किया हुआ है.
इसे भी पढ़ें-धनौली के धरने में बैठी वृद्ध महिला की मौत, मचा हड़कंप
धरने में किसानों को समर्थन देने पहुंची समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मधुलिका यादव ने कहा कि एलडीए किसानों की जमीन अधिग्रहीत कर मनमानी कर रही है. किसानों को किसी तरह का मुआवजा नहीं दिया गया है. जिससे किसानों के बच्चों की पढ़ाई और उनके घर की लड़कियों की शादी नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार बड़े-बड़े प्रॉपर्टी डीलरों से सांठगांठ किया है, जिसके वजह से आज तक किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया है.