उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LDA के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

राजधानी लखनऊ के मड़ियाव थाना क्षेत्र में सीतापुर रोड पर किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने एलडीए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने सीएम को योगी के नाम 13 सूत्री मांग को लेकर एसीपी अलीगंज को ज्ञापन सौंपा.

etv bharat
प्रदर्शन

By

Published : Aug 20, 2020, 9:31 PM IST

लखनऊः जिले के मड़ियाव थाना क्षेत्र में गुरुवार को सीतापुर रोड के किनारे बैठ कर सैकड़ों की संख्या में किसानों ने तालाबों पर अवैध कब्जे को लेकर एलडीए के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने जमीन से अवैध कब्जा हटाने सहित 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसीपी अलीगंज राजकुमार को सौंपा. एसीपी राजकुमार ने किसानों को इस मामले पर एलडीए से वार्तालाप करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि वह मोहर्रम और गणेश चतुर्थी के बाद एलडीए के अधिकारियों से बात करेंगे और बैठकर किसी निर्णय पर पहुंचेंगे.

किसानों का कहना है कि एलडीए ने किसानों के साथ धोखा किया है अधिग्रहण की जमीन का मुआवजा न मिलने की वजह से किसान परेशान हैं. राष्ट्रीय किसान यूनियन के सदस्यों ने बताया कि पलटन छावनी मजरा मोहबुल्लापुर में गाटा संख्या 392 ,959, 976 रकबा लगभग 32 बीघा तालाब की झील जो अभिलेखों में दर्ज है. उसी तालाब की भूमि पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने तालाब पाटकर प्लाट काटकर अवैध निर्माण कराया है.

कई बार इसकी शिकायत किसानों ने प्रतिनिधि मंडल लखनऊ विकास प्राधिकरण को दी, लेकिन निर्माण नहीं रोका गया. इस तालाब की भूमि की शिकायत 19 दिसंबर 2013 में उच्च न्यायालय में हुई थी. इसी के साथ तालाब को मुक्त कराने को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया और इसके साथ अन्य 12 मांगे भी रखी हैं. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला किसान और पुरुष किसान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details