उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

35 जिलों के किसानों को मिलेगा खराब हुई फसलों का मुआवजा - अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में 02 लाख 35 हजार 122 किसान ऐसे चिन्हित हुए हैं, जिनकी फसल बाढ़ अथवा भारी बारिश के चलते खराब हुई है. इन किसानों को 78 करोड़ 88 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. इसके साथ ही सीएम योगी ने अन्य जिले का सर्वे कर किसानों को मुआवजा देने का निर्देश दिया है.

किसानों को मिलेगा मुआवजा.
किसानों को मिलेगा मुआवजा.

By

Published : Oct 22, 2021, 7:07 PM IST

लखनऊःप्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश के चलते धान और गन्ना सहित अन्य फसलों के हुए नुकसान का आंकलन पूरा हो गया है. प्रदेश में करीब 2 लाख 35 हजार किसान ऐसे पाए गए हैं, जिनकी फसल अतिवृष्टि/बाढ़ के कारण खराब हो गई है. कृषि और राजस्व विभाग के सर्वेक्षण के बाद शासन ने करीब 77 करोड़ 88 लाख रुपये जारी कर जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं.

उच्चस्तरीय बैठक में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने फसल क्षतिपूर्ति आंकलन की प्रगति की समीक्षा की. अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि बाढ़ और अतिवृष्टि से कृषि फसलों को हुए नुकसान का आंकलन पूरा हो गया है. 35 जिलों में 02 लाख 35 हजार 122 किसान ऐसे चिन्हित हुए हैं, जिनकी कृषि उपज बाढ़ अथवा भारी बारिश के चलते खराब हुई है. मुआवजे के एवज में इन किसानों को 78 करोड़ 88 लाख की धनराशि दिए जाने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें-पहले रामभक्तों पर चलाई जाती थी गोली, आतंवादियों की उतारी जाती थी आरती : सीएम योगी

अपर मुख्य सचिव ने सीएम योगी को बताया कि सर्वाधिक 37,848 प्रभावित किसान देवरिया जिले के हैं, जबकि सबसे कम नुकसान श्रावस्ती जिले में हुआ है. इस सीएम योगी ने कहा कि एक भी पात्र किसान क्षतिपूर्ति से वंचित न रहे. जल्द से जल्द सभी की क्षतिपूर्ति करा दी जाए. सीएम योगी ने कहा 17 से 19 अक्टूबर के बीच भी कई जिलों में भारी वर्षा हुई है. इस दौरान भी फसलों पर बुरा असर पड़ा है. ऐसे में तत्काल सर्वे कराकर जहां भी मानक से अधिक फसल खराब हुई है, संबंधित किसानों को मुआवजा दिया जाए. सीएम के निर्देश के बाद राजस्व विभाग ने इन तीन दिनों में फसलों के खराब होने का आंकलन करने बाबत आदेश जारी कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details