लखनऊःप्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश के चलते धान और गन्ना सहित अन्य फसलों के हुए नुकसान का आंकलन पूरा हो गया है. प्रदेश में करीब 2 लाख 35 हजार किसान ऐसे पाए गए हैं, जिनकी फसल अतिवृष्टि/बाढ़ के कारण खराब हो गई है. कृषि और राजस्व विभाग के सर्वेक्षण के बाद शासन ने करीब 77 करोड़ 88 लाख रुपये जारी कर जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं.
उच्चस्तरीय बैठक में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने फसल क्षतिपूर्ति आंकलन की प्रगति की समीक्षा की. अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि बाढ़ और अतिवृष्टि से कृषि फसलों को हुए नुकसान का आंकलन पूरा हो गया है. 35 जिलों में 02 लाख 35 हजार 122 किसान ऐसे चिन्हित हुए हैं, जिनकी कृषि उपज बाढ़ अथवा भारी बारिश के चलते खराब हुई है. मुआवजे के एवज में इन किसानों को 78 करोड़ 88 लाख की धनराशि दिए जाने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा.