उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि बिल के खिलाफ किसानों ने किया लखनऊ-हरदोई राजमार्ग जाम - highway jam at malihabad intersection

राजधानी लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन (लोकतांत्रिक) ने किसान बिल समाप्त कराने को लेकर मलिहाबाद में लखनऊ-हरदोई राजमार्ग जामकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

रोड जाम कर बैठे किसान.
रोड जाम कर बैठे किसान.

By

Published : Dec 5, 2020, 6:13 PM IST

लखनऊ:भारतीय किसान यूनियन (लोकतांत्रिक) ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों बिल समाप्त कराने के संबंध में किसान नेता अतुल कुमार के नेतृत्व में मलिहाबाद में लखनऊ-हरदोई राजमार्ग जाम कर प्रदर्शन किया. इस बीच पुलिस ने किसानों से वार्ता कर मुख्यमंत्री तक ज्ञापन पहुंचाने की शर्त पर जाम खुलवाया. क्षेत्रीय किसानों के प्रदर्शन के दौरान यातायात काफी प्रभावित रहा. साथ ही कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

किसान आंदोलन को भारतीय किसान यूनियन ने दिया समर्थन
राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (लोकतांत्रिक) के नेता अतुल कुमार के नेतृत्व में किसानों ने मांग की है कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों किसान बिल वापस लिए जाएं. किसानों का कहना है कि यह बिल किसान विरोधी हैं.

घंटे भर जाम रहा राजमार्ग
किसान बिल के विरोध और मांगों को लेकर किसानों ने लखनऊ-हरदोई राजमार्ग जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. इस बीच जाम की जानकारी होने पर आनन-फानन में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्तिथि को नियंत्रित किया. वहीं, मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह ने किसानों से वार्ता कर उन्हें शान्त कराया. साथ ही उग्र किसानों ने सीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया. इस दौरान काफी देर के लिए आवागमन भी बाधित रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details