लखनऊ: जनवरी के पहले सप्ताह में उत्तर प्रदेश में हुई बरसात ने किसानों को अच्छी फसल के संकेत दे दिए हैं. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इस मौसम की बारिश से फसल उत्पादन बढ़ेगा. वहीं किसानों की उत्पादन लागत भी घट जाएगी, लेकिन बारिश से होने वाले पानी के ठहराव को लेकर किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है.
बारिश से गेहूं के किसानों को फायदा
- पूस महीने के आखिरी दिनों में हुई बारिश से गेहूं के किसानों के चेहरे खिले हुए हैं.
- गेहूं के खेतों में इन दिनों किसानों को सिंचाई करने की जरूरत होती है, लेकिन बारिश ऐसे वक्त पर हुई है कि अब उन्हें सिंचाई की जरूरत नहीं है.
- यह ध्यान देना जरूरी है कि गेहूं के खेत में पानी का ठहराव न होने पाए.
- पिछले सप्ताह में हुई बारिश का किसानों को फसल उत्पादन के तौर पर फायदा मिलेगा.
- यह बारिश गेहूं में स्वाभाविक वृद्धि दर्ज करेगी.
- खेतों में सिंचाई से जितना फसल को फायदा होता है, उससे ज्यादा फायदा प्राकृतिक बरसात से मिलता देखा गया है.