उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल को ज्ञापन देने के लिए इकट्ठा हुए हजारों किसान

राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज से हजारों की संख्या में किसान कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ज्ञापन देंगे. लखनऊ के कबीरपुर गांव में किसान ट्रैक्टरों के साथ एकत्रित हो गए हैं.

लखनऊ में किसान आंदोलन.
लखनऊ में किसान आंदोलन.

By

Published : Jan 23, 2021, 5:56 AM IST

लखनऊः राजधानी के गोसाईगंज के कबीरपुर गांव में कृषि कानून के विरोध में हजारों किसान ट्रैक्टर के साथ एकत्रित हो गए हैं. यहां से भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसान ट्रैक्टरों पर सवार को शनिवार को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने जाएंगे. किसान दोपहर 1:00 बजे के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन सौंपेंगे. ज्ञापन देकर किसान कृषि कानून को वापस कराने एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाने की मांग करेंगे.

कबीरपुर गांव में किसान एकत्रित
केंद्र सरकार के कृषि कानून संशोधन विधेयक के विरोध में लखनऊ के गोसाईगंज से हजारों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन रैली निकालकर राज्यपाल को ज्ञापन देने जाएंगे. जिसके लिए किसानों ने पूरी तैयारियां पूरी कर ली है. हजारों की संख्या में किसान गोसाईगंज कबीरपुर गांव में इकट्ठा हो चुके हैं.

पुलिस-प्रशासन अलर्ट
सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों को इकट्ठा कर गोसाईगंज के कबीरपुर में किसानों ने डेरा डाल दिया है. हजारों की संख्या में किसानों के इकट्ठा होने की खबर से पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. हजारों की संख्या में पहुंचने वाले किसानों के ज्ञापन को देखते हुए पुलिस भी बिलकुल अलर्ट मोड में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details