लखनऊः राजधानी के गोसाईगंज के कबीरपुर गांव में कृषि कानून के विरोध में हजारों किसान ट्रैक्टर के साथ एकत्रित हो गए हैं. यहां से भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसान ट्रैक्टरों पर सवार को शनिवार को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने जाएंगे. किसान दोपहर 1:00 बजे के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन सौंपेंगे. ज्ञापन देकर किसान कृषि कानून को वापस कराने एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाने की मांग करेंगे.
राज्यपाल को ज्ञापन देने के लिए इकट्ठा हुए हजारों किसान
राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज से हजारों की संख्या में किसान कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ज्ञापन देंगे. लखनऊ के कबीरपुर गांव में किसान ट्रैक्टरों के साथ एकत्रित हो गए हैं.
कबीरपुर गांव में किसान एकत्रित
केंद्र सरकार के कृषि कानून संशोधन विधेयक के विरोध में लखनऊ के गोसाईगंज से हजारों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन रैली निकालकर राज्यपाल को ज्ञापन देने जाएंगे. जिसके लिए किसानों ने पूरी तैयारियां पूरी कर ली है. हजारों की संख्या में किसान गोसाईगंज कबीरपुर गांव में इकट्ठा हो चुके हैं.
पुलिस-प्रशासन अलर्ट
सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों को इकट्ठा कर गोसाईगंज के कबीरपुर में किसानों ने डेरा डाल दिया है. हजारों की संख्या में किसानों के इकट्ठा होने की खबर से पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. हजारों की संख्या में पहुंचने वाले किसानों के ज्ञापन को देखते हुए पुलिस भी बिलकुल अलर्ट मोड में है.