लखनऊ: राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में गुरूवार रात से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है. बारिश से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. किसानों के चेहरे पर मायूसी भी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. किसानों का कहना है कि यह बारिश उनके लिए परेशानी का सबब बन सकती है. किसानों ने कहा कि क्षेत्र के 95% किसानों को इस बारिश से नुकसान उठाना पड़ सकता है.
- लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले रामदासपुर गांव में किसानों के खेतों में थोड़ी ही बरसात से पानी भर गया है.
- किसान उस पानी को निकालने में लगे हुए हैं.
- बारिश की वजह से धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है.
- गेहूं की बुवाई में भी काफी समय बीत जाएगा.
- बारिश ना रुकी तो समय पर गेहूं की फसल को किसान पैदा नहीं कर पाएंगे.