लखनऊ: राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग गेहूं कटाई के बाद अब मडाई का काम शुरू हो चुका है. जगह-जगह खेतों में थ्रेसर चल रहे हैं. इन खेतों में काम करने वाले मजदूरों से जब उनकी समस्या के बारे में ईटीवी भारत ने पूछा तो किसानों का दर्द छलक उठा.
राजधानी के काकोरी क्षेत्र के नारायणपुर रोड पर खेतों पर काम कर रहे किसानो ने बताया कि उनके पास काफी समय से राशन कार्ड नहीं है तो राशन कहां से मिलेगा. किसी ने बताया कि राशन आया है कि नहीं इसका पता भी नहीं चलता.