राजधानी:लखनऊ के भारतीय किसान यूनियन टिकैत के एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना टर्मिनल 3 के समीप मौजूद भूमि पर लगभग 14 माह से दिये जा रहे हैं. इसी क्रम में किसानों ने ट्रैक्टर चलाकर प्रदर्शन किया.
लखनऊ:एयरपोर्ट परिसर में किसानों ने ट्रैक्टर चलाकर किया प्रदर्शन - लखनऊ न्यूज
उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना और ट्रैक्टर चलाकर प्रदर्शन किया गया.
एयरपोर्ट परिसर में किसानों ने ट्रैक्टर चला कर किया प्रदर्शन
क्या है मामला:
- भारतीय किसान यूनियन टिकैत के एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना दिये जा रहे हैं.
- किसानों की मांग आवासीय पट्टे, गांव का विकास, कम्युनिटी हॉल आदि है.
- किसानों का कहना है कि यदि मांगे पूरी नहीं की गयी तो हम दोबारा आंदोलन करेंगे, जमीन पर खेती-बाड़ी भी करेंगे.
- पदाधिकारी के अनुसार किसान इस जमीन पर लगभग 40 साल से खेती कर रहे थे, और उनका नाम लगातार खतौनी में दर्ज था.
भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा पिछले 14 महीने से एयरपोर्ट परिसर के अंदर किसानों के हित के लिए धरना प्रदर्शन कर रही है. इससे पहले किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं एयरपोर्ट प्रशासन के बीच कुछ समझौते हुए थे. जिसको लेकर दोनों पक्ष सहमत है लेकिन काफी दिन हो जाने के बाद भी जब एयरपोर्ट प्रशासन ने किसानों की मांगे पूरी नहीं की तो किसान फिर से आक्रोशित हैं.
सुमिंदर कुमार मौर्य, किसान यूनियन कार्यकर्ता
Last Updated : Aug 18, 2019, 10:21 AM IST