उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लाॅकडाउन की मार, गेहूं कटाई के लिए नहीं मिल रहे मजदूर - गेहूं की कटाई पर लाॅकडाउन

उत्तर प्रदेश के लखनऊ सहित विभिन्न जिलों में इस समय गेहूं की कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं. इसकी वजह लाॅकडाउन में मजदूरों का फंसे होना है.

गेहूं की कटाई पर लाॅकडाउन
गेहूं की कटाई के लिए नहीं मिल रहे मजदूर

By

Published : Apr 9, 2020, 8:00 AM IST

Updated : Apr 11, 2020, 12:07 PM IST

लखनऊ: रबी की सबसे प्रमुख फसल गेहूं की कटाई का काम ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हो गया है. सरकार ने फसलों की कटाई के काम में मशीनों के इस्तेमाल की छूट भी दे रखी है, लेकिन किसानों की बड़ी समस्या, मजदूरों की किल्लत है. लाॅकडाउन में फंसे हाेने के कारण मजदूर मिल नहीं रहे हैं. इस कारण ज्यादातर किसान फसल की कटाई नहीं कर पा रहे हैं.

गेहूं की कटाई के लिए नहीं मिल रहे मजदूर
सरकार ने फसलों की कटाई और बुआई के काम को लाकडाउन के प्रतिबंधों से मुक्त कर दिया. प्रदेश सरकार ने कृषि कार्यों में मशीनों के इस्तेमाल की छूट भी दी है. गांव में किसान गेहूं की तैयार फसलों की काटाई और मड़ाई का काम भी कर रहे हैं, लेकिन ज्यादातर किसान गरीब हैं और वह बड़ी मशीनों को किराए पर नहीं ले सकते हैं. वहीं मशीनों के इस्तेमाल से किसानों को भूसे का घाटा होता है. ग्रामीण किसान खेती के साथ पशुपालन भी करते हैं. ऐसे में ज्यादातर किसान मशीनों से कटाई कराने में परहेज कर रहें हैं. किसान उन मजदूरों का इंतजार कर रहे हैं जो दूसरे शहरों में काम करने के लिए गए थे और लाॅकडाउन के कारण अभी तक कोई लौटा नहीं है.
Last Updated : Apr 11, 2020, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details