उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, ओलोवृष्टि ने फसलों को किया चौपट - farmers crop damaged due to rain in agra

कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हो रही बारिश और ओलोवृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. बारिश की वजह से फसलें चौपट हो गई हैं. जिसके चलते किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है.

etv bharat
बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी

By

Published : Mar 6, 2020, 9:36 PM IST

लखनऊ: कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलोवृष्टि हो रही है. जिसने फसलों को चौपट कर दिया है. जिसके चलते किसानों का अच्छा खासा नुकसान हो गया है. जिसे देखते हुए डीएम ने मुआवजे का एलान किया है.

गेंहू, सरसों, आलू की फसल बर्बाद
बदायूं में बारिश और ओलावृष्टि से गेंहू की फसल बर्बाद हो गई है. यही हाल सरसों का है. किसान ने सरसों काट कर खेत में डाल दी, लेकिन बारिश की वजह उसमें पानी भर गया है. साथ ही आलू की फसल भी खराब हो गई है. जिसे देखते हुए डीएम कुमार प्रशांत ने किसानों को मुआवजा देने का एलान किया है.

आगरा में बारिश के साथ जमकर गिरे ओले.

मुआवजा न देने पर धरना प्रदर्शन
वहीं, बदायूं में भारतीय किसान यूनियन जिला उपाध्यक्ष रामबाबू यादव ने सरकार से किसानों को मुआवजे की मांग की है. इसके साथ ही मुआवजा न देने पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की बात कही है.

बदायूं में गेंहू, सरसों, आलू की फसल बर्बाद.

अपने को कोसता नजर आया किसान
आगरा जिले के फतेहाबाद और शमसाबाद में रुक-रुक कर हो रही बारिश से आलू की खुदाई पर इसका सीधा प्रभाव पड़ा था, लेकिन शुक्रवार शाम 4 बजे अचानक से फतेहाबाद, शमसाबाद में जमकर ओलावृष्टि हुई. जिसके चलते किसान रो-रो कर अपने आप को कोसता नजर आया.

लखीमपुर खीरी में ओलोवृष्टि ने फसलों को किया बर्बाद.

डीएम ने मुआवजे का किया एलान

लखीमपुर खीरी में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से ग्रामीण इलाकों में लाही की पकी खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है. गेहूं की बालियां भी बुरी तरह टूट गईं. मटर, टमाटर, मसूर और सब्जियों की बोई फसलों को भी ओलों ने तबाह कर दिया है. इस नुकसान को देखते डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह किसानों को सांत्वना दी और मुआवजे का एलान किया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details