उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर बॉर्डर पर मनाई गई बैसाखी, किसानों ने जलियांवाला बाग के शहीदों को किया याद - कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन

किसान आंदोलन के बीच मंगलवार को गाजीपुर बॉर्डर पर बैसाखी पर्व मनाया गया, जहां जलियांवाला बाग के शहीदों को याद कर खालसा साजना दिवस मनाया गया. वहीं धार्मिक जत्थों ने कथा कीर्तन कर इतिहास पर प्रकाश डाला एवं गतका टीम ने भी जौहर दिखाए.

गाजीपुर बॉर्डर पर मनाई गई बैसाखी.
गाजीपुर बॉर्डर पर मनाई गई बैसाखी.

By

Published : Apr 13, 2021, 9:39 PM IST

नई दिल्ली :कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बीच मंगलवार को गाजीपुर बॉर्डर पर बैसाखी पर्व मनाया गया, जहां जलियांवाला बाग के शहीदों को याद कर खालसा साजना दिवस मनाया गया.

जानकारी देते प्रवक्ता किसान मोर्चा.

वहीं धार्मिक जत्थों ने कथा कीर्तन कर इतिहास पर प्रकाश डाला एवं गतका टीम ने भी जौहर दिखाए. वहीं इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट जथेदार गुरचरन सिंह के रणजीत अखाड़ा की गतका टीम ने कई करतब दिखाते हुए युद्ध कला का प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें :कोरोना: दिल्ली सरकार ने लगाया दफ्तरों में व्यक्तिगत मीटिंग्स पर प्रतिबंध

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रावक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने जत्थों को किसानी सरोपा देकर सम्मानित किया. मंच पर बाबा मोहन सिंह, बाबा प्रताप सिंह, बाबा जग्गा सिंह, बाबा गोरखा और कार सेवा दिल्ली आदि संत मौजूद रहे.

इस मौके पर गाजीपुर किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने बताया आज ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर बैसाखी का पर्व मनाया गया जहां उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के किसान मौजूद रहे.

उन्होंने बताया कि हर साल बैसाखी का पर्व किसान गांवों में अपने परिवार के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाते थे लेकिन सरकार की तानाशाही के चलते आज त्योहारों को सड़कों पर मनाने पर मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें :24 घण्टे में 13,500 कोरोना केस, केंद्र सरकार कैंसल करे CBSE बोर्ड परीक्षा: केजरीवाल

वहीं बाजवा ने बताया कि 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर गाजीपुर बॉर्डर पर संविधान बचाओ किसान बहुजन एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details