लखनऊ: राजधानी के भुड़पुरवा गांव में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेडके मनमानी से स्थानीय किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है. स्थानीय किसानों का कहना है कि उनके खेतों में जबरदस्ती बिजली के खंभे लगवाए जा रहे हैं. इसको लेकर उनको न ही किसी तरह की सूचना दी गई और न ही मुआवजा दिया गया. किसानों ने बताया कि यह सर्वे 2016 में किया गया था, जो आजम खां के रिश्तेदार गोमती फार्म हाउस से जा रहा था, लेकिन इसे मनमाने ढंग से बदला गया है. इससे किसानों के करीब 1 हजार बीघे जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है. वहीं करीब 50 से 60 किसान इससे प्रभावित हो रहे हैं.
क्या है पूरा मामला राजधानी लखनऊ के भुड़पुरवा गांव मेंउत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेडके कर्मचारियों द्वारा रातों-रात किसानों के खेतों में जेसीबी चलवाकर फसल को बर्बाद कर दिया गया. वहीं उनके खेतों में मनमाने ढंग से हाईटेंशन तार बिछाने को लेकर गड्ढे खोद दिए गए, जिसको लेकर किसानों को किसी तरह की सूचना नहीं दी गई और न ही किसी तरह का नोटिस दिया गया. इसके बाद स्थानीय किसान आक्रोशित हो गए. इसकी शिकायत लेकर बिजली विभाग पहुंचे किसानों की लेखपाल और कानूनगो से नोकझोंक भी हुई. वहीं किसानों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद काम बंद कर दिया गया. किसानों ने शासन के खिलाफ नारेबाजी की और आक्रोश व्यक्त किया है. किसानों ने बिजली विभाग पर लगाए गंभीर आरोप
स्थानीय किसानों का कहना है कि बिजली विभाग की मिलीभगत से 2016 में हुए हाईटेंशन बिजली के सर्वे में गोमती फॉर्महाउस जो कि आजम खान के रिश्तेदार का फॉर्म हाउस है, वहां से निकल रही थी. लेकिन इसमें फेरबदल कर किसानों के खेत में बिना सूचना के बिजली विभाग द्वारा हाईटेंशन लाइट लगाने के लिए गड्ढे खोदे गए. इसको लेकर किसी तरह की नोटिस भी नहीं दी गई.किसान अमर सिंह लोधी ने बताया कि बिजली विभाग और बड़े आला अधिकारियों की मिलीभगत से इसमें फेरबदल किया गया है. इससे करीब 50 से 60 किसान प्रभावित हो रहे हैं.
स्थानीय किसान राजकुमार ने बताया कि हम लोगों के खेत में रातों-रात गड्ढा खोद दिया गया, जिसको लेकर कोई सूचना नहीं दी गई.किसान राजेंद्र कुमार ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 2016 में आया था, जो आजम खान के रिश्तेदार के गोमती फॉर्महाउस से होकर जा रहा था, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से इसमें फेरबदल किया गया है.
स्थानीय किसान रिंकू ने बताया कि यहां जबरदस्ती हाईटेंशन खंभा लगवाने के लिए बिजली विभाग द्वारा गड्ढा खोदा गया है. आरोप है कि मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने महिलाओं के साथ अभद्रता और मारपीट भी की.