उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, नौकर घायल

लखनऊ जनपद के काकोरी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी. जिसमें एक युवक की मौत, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद से ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं पुलिस की घोर लापरवाही के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं घटना के बाद से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

जमीनी विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या
जमीनी विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या

By

Published : Dec 3, 2021, 2:16 PM IST

लखनऊ: राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र के जलियामऊ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जमीनी विवाद के दौरान खेत में सो रहे दो युवकों को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बदमाशों की गोली से घायल युवकों में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. फिलहाल इस मामले पर काकोरी एसीपी आशुतोष कुमार का कहना है कि जमीनी विवाद का मामला सामने आया है. इस मामले पर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी.



मिली जानकारी के मुताबिक, काकोरी थाना क्षेत्र के जलियामऊ गांव में खेत में सो रहे श्री राम पुत्र सुखाई व लाला को गुरुवार की देर रात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. गोली लगने से श्री राम की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि लाला को इलाज के लिए पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. बताते चलें कि घटना के बाद से ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं पुलिस की घोर लापरवाही के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं घटना के बाद से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- मायावती ने चुनावी वादों पर राजनीतिक दलों को घेरा



काकोरी एसीपी की मानें तो हत्या के पीछे जमीनी विवाद का मामला सामने आ रहा है. इस घटना में हमलावर कोई बाहरी नहीं बल्कि परिवार का ही है. हत्यारे मृतक के गांव के ही रहने वाले हैं. पुलिस टीम लगाई गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इस घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details