लखनऊ: राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र के जलियामऊ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जमीनी विवाद के दौरान खेत में सो रहे दो युवकों को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बदमाशों की गोली से घायल युवकों में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. फिलहाल इस मामले पर काकोरी एसीपी आशुतोष कुमार का कहना है कि जमीनी विवाद का मामला सामने आया है. इस मामले पर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी.
मिली जानकारी के मुताबिक, काकोरी थाना क्षेत्र के जलियामऊ गांव में खेत में सो रहे श्री राम पुत्र सुखाई व लाला को गुरुवार की देर रात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. गोली लगने से श्री राम की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि लाला को इलाज के लिए पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. बताते चलें कि घटना के बाद से ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं पुलिस की घोर लापरवाही के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं घटना के बाद से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.