रामपुर: कृषि विधेयक कानून को लेकर आज किसानों का सभी मुख्यालय पर मंत्री ,सांसद, विधायक और सांसद के आवास का घेराव का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम के तहत आज भारतीय किसान यूनियन के सभी संगठनों के पदाधिकारियों और किसानों ने सबसे पहले राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख के आवास का घेराव किया. उसके बाद भाजपा की विधायक राजबाला का घेराव किया. वहीं डीएम आवास का भी घेराव प्रदर्शनकारियों ने किया. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी.
नए कृषि कानून: विभिन्न किसान संगठनों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
22:46 December 14
किसानों ने राज्यमंत्री आवास का किया घेराव
20:18 December 14
किसानों के समर्थन में संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन
कानपुर: देश में चल रहे किसान आंदोलन की लड़ाई में अब कानपुर भी पहुंच चुकी है. इस दौरान समाजवादी पार्टी, माकपा समेत 14 राजनीति दलों के नेता शामिल हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. महानगर के सबसे वीआईपी स्थान बड़े चौराहें पर किसानों के समर्थन में धरने में ऐलान किया कि उनका यह प्रदर्शन उस समय तक जारी रहेगा. जब तक केंद्र सरकार किसान आंदोलन के जरिए उठाई जा रही मांगों को नहीं मान लेती.
20:18 December 14
आंदोलन को समर्थन देने दिल्ली जाएंगे किसान
मिर्जापुर: किसान आंदोलन के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन ने किसान पंचायत का आयोजन किया. इस दौरान किसानों ने सरकार से कृषि बिल वापस लेने की मांग की. किसानों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि अगर वे कानून को वापस नहीं लिए तो किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए दिल्ली जाएंगे.
19:51 December 14
नए कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन
चित्रकूट: नए कृषि कानून के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले मुख्यालय की गल्ला मंडी में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार विरोधी नारे लगाए गए और कानून वापसी तक विरोध करने की बात कही गई.
19:51 December 14
सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हुआ हवन यज्ञ
हाथरस: केंद्र के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की जिद पर अड़े किसान संगठनों ने सोमवार को देशव्यापी धरना प्रदर्शन का एलान किया था. वहीं राष्ट्रीय लोक दल ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन यज्ञ करने का निर्णय लिया था. जिनके तहत जिले भर के किसान जिला मुख्यालय पहुंचने की तैयारी में थे, लेकिन उन्हें पुलिस व जिला प्रशासन ने रोक दिया. वहीं, कस्बा सादाबाद में राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया.
19:50 December 14
नए कृषि कानून के विरोध में भाकियू का प्रदर्शन
बहराइच: किसान बिल के विरोध में अनशन पर बैठे बहराइच किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से सरकार जिद पर अड़ी है और किसान बिल वापस लेने का नाम नहीं ले रही है. उसी तरह से किसान भी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और खेतों से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन कर रहे हैं.
भारतीय किसान के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा ने बताया की हम लोग अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर धरना प्रदर्शन कर रहे है और जब तक सरकार किसान विरोधी कानून वापस नहीं लेगी. तब तक आंदोलन चलता रहेगा.
18:42 December 14
कलेक्ट्रेट का घेराव कर किसानों ने जलाई गन्ने की होली
बुलंदशहर: नए कृषि कानून के विरोध में किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन किया. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन ने गन्ना भुगतान की मांग को लेकर गन्ने की होली जलाई. वहीं, भाकियू महाशक्ति गुट ने कलक्ट्रेट गेट पर हंगामा किया.
18:40 December 14
किसानों के समर्थन में आए अधिवक्ता
मथुरा:नए कृषि कानून को लेकर विभिन्न किसान संगठन विरोध जता रहे हैं. इस बीच संगठनों को अब अधिवक्ताओं का भी साथ मिल गया है. नए कृषि कानून के विरोध में किसानों के साथ मिलकर अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं का कहना है कि हम पूरी तरह से किसानों के समर्थन में है और सरकार को जल्द ही इन कानूनों को वापस ले लेना चाहिए.
18:37 December 14
सैकड़ों किसानों ने किया धरना प्रदर्शन
लखनऊ: मड़ियांव थाना क्षेत्र में किसानों ने नए कृषि कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. 'नवभारत किसान संगठन' के बैनर तले सैकड़ों किसान पहुंचकर सड़कों पर धरना देना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी पाते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई और किसानों को समझा-बुझाकर धरना समाप्त करवाया.
17:15 December 14
बैरिकेडिंग तोड़कर कलेक्ट्रेट में घुसे किसान
बिजनौर: किसान बिल के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को तमाम संगठनों का साथ मिल रहा है. जिले में सोमवार को भाकियू और अन्य राजनीतिक दलों के लोगों किसान के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. जिले के डीएम और एसपी ने किसानों को रोकने के लिए जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर रखा था. पुलिस ने सभी प्रमुख चौराहे पर बैरीकेडिंग भी लगा रखी थी. इसके बावजूद भी किसान बैरिकेडिंग तोड़कर कलेक्ट्रेट में घुस गए.
17:14 December 14
किसानों के समर्थन में उतरे बीएचयू के छात्र
वाराणसी: किसानों के समर्थन में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने हाथों में बैनर लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार को किसान विरोधी बताया. छात्रों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही. छात्रों के समर्थन में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र और एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
15:42 December 14
पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में लिया
लखनऊ:नए कृषि कानून को लेकर पिछले 19 दिनों से किसान अलग-अलग तरीके से विरोध जता रहे हैं. भारी संख्या में किसान दिल्ली की सीमाओं पर भी मांगों को लेकर डटे हुए हैं और लगातार सरकार पर मांगों को मनवाने के लिए जोर लगा रहे हैं. इसी क्रम में जनपद मथुरा में भी भारी संख्या में किसान अपना विरोध दर्ज कराने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को हिरासत में लिया. इस दौरान कई राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भी किसानों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए.