उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Farmer message campaign of RLD : गन्ना मूल्य की घोषणा तक जारी रहेगा रालोद का किसान संदेश अभियान - Rashtriya Lok Dal campaign

राष्ट्रीय लोकदल ने किसान संदेश अभियान के माध्यम (Farmer message campaign) से उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के बकाया भुगतान का बीड़ा उठाया है. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनजीत सिंह के अनुसार अभियान के माध्यम से रालोद कार्यकर्ता किसानों को जागरूक करने का कार्य करेंगे.

म

By

Published : Jan 19, 2023, 10:07 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को जब तक गन्ने का लाभकारी मूल्य की घोषणा नहीं होती तब तक किसान संदेश अभियान को व्यापक रूप से चलाया जाएगा. यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चौधरी जयंत सिंह का निर्देश है कि गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य की घोषणा जब तक नहीं होगी. जब तक उनके बकाया का भुगतान नहीं होगा तब तक किसान संदेश अभियान के माध्यम से प्रदेश की गूंगी बहरी और सोई हुई सरकार को रालोद का प्रत्येक कार्यकर्ता और प्रदेश का किसान जगाने का कार्य करेगा.

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को किसानों ने पोस्ट ऑफिस में किसान संदेश अभियान के प्रपत्र मुख्यमंत्री के लिए भेजे जाएंगे और 27 जनवरी को हैशटैग किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को प्रदेश में बड़ी तादाद में किसान संदेश पत्र मुख्यमंत्री को भेजेंगे. जब तक किसानों को आवारा पशुओं से छुटकारा और गन्ना किसानों की समस्याओं का हल नहीं हो जाता राष्ट्रीय लोकदल शांत बैठने वाला नहीं है.

राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया कि वर्तमान भाजपा सरकार में किसानों के साथ साथ युवा भी परेशान है. रोजगार की तलाश में युवा वर्ग दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन सरकार मूक बधिर बनकर सिर्फ तमाशा देखती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को संज्ञान लेकर त्वरित जनहित में आवश्यक कदम उठाने चाहिए, क्योंकि देश और प्रदेश की जनता वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए तैयार बैठी है.

यह भी पढ़ें : Fake police gang : सरकारी नियमों को हथियार बना रहा नकली पुलिस गैंग, जानिए इनके काम का तरीका व बचने के टिप्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details