लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में एक किसान की सिर कूचकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला बंथरा के गड़रियन पुरवा गांव का है, जहां घर के बारामदे में सो रहे 42 वर्षीय किसान की सिर कूचकर हत्या कर दी गई. सुबह किसान के बेटे ने घर में पिता को खून से लथपथ देखकर अन्य परिजनों को सूचना दी.
हत्या की खबर फैलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया, जिसके बाद मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल मृतक के परिजनों ने अभी तक पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी है.
गौरतलब है कि जगजीवन रावत बंथरा थाने के अंतर्गत लोनहा गांव के गड़रियन पुरवा के रहने वाले थे. जगजीवन रावत गांव के बाहर खेत में मकान बनाकर अपने दो बेटों रितेश व शिवा के साथ रह रहते थे. वहीं जगजीवन रावत की पत्नी की करीब पांच साल पहले ट्रेन एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक जगजीवन रावत शराब पीने के आदी थे. आए दिन गांव के कई लोगों के साथ शराब पीते हुए पाए जाते थे.
घटना के एक दिन पहले भी गांव के दो लोगों के साथ शराब पीते हुए देखे गए थे. वहीं मृतक के बेटे गोलू ने बताया कि रविवार रात वो खाना खाकर कमरे के अंदर सो गया. उसके पिता जगदीश घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे. सुबह जब वो शौच के लिए निकला तो उसके पिता खून से लथपथ अवस्था में खटिया पर पड़े मिले. इसके बाद इसकी सूचना उसने अपने ताऊ को दी. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची.