उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिर कूचकर की गई किसान की हत्या, जमीनी रंजिश की जताई जा रही आशंका - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

रविवार की रात लखनऊ के बंथरा में एक किसान की सिर कूचकर हत्या कर दी गई. गड़रियन पुरवा गांव में घर के बारामदे में सो रहे 42 वर्षीय किसान जगजीवन रावत का शव सुबह खून से लथपथ अवस्था में खटिया पर पड़ा मिला. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. ग्रामीणों के मुताबिक यह जमीनी रंजिश का मामला है.

बंथरा में किसान की हत्या

By

Published : Nov 8, 2021, 6:05 PM IST

लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में एक किसान की सिर कूचकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला बंथरा के गड़रियन पुरवा गांव का है, जहां घर के बारामदे में सो रहे 42 वर्षीय किसान की सिर कूचकर हत्या कर दी गई. सुबह किसान के बेटे ने घर में पिता को खून से लथपथ देखकर अन्य परिजनों को सूचना दी.

हत्या की खबर फैलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया, जिसके बाद मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल मृतक के परिजनों ने अभी तक पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी है.

मौके पर मौजूद पुलिस

गौरतलब है कि जगजीवन रावत बंथरा थाने के अंतर्गत लोनहा गांव के गड़रियन पुरवा के रहने वाले थे. जगजीवन रावत गांव के बाहर खेत में मकान बनाकर अपने दो बेटों रितेश व शिवा के साथ रह रहते थे. वहीं जगजीवन रावत की पत्नी की करीब पांच साल पहले ट्रेन एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक जगजीवन रावत शराब पीने के आदी थे. आए दिन गांव के कई लोगों के साथ शराब पीते हुए पाए जाते थे.

घटना के एक दिन पहले भी गांव के दो लोगों के साथ शराब पीते हुए देखे गए थे. वहीं मृतक के बेटे गोलू ने बताया कि रविवार रात वो खाना खाकर कमरे के अंदर सो गया. उसके पिता जगदीश घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे. सुबह जब वो शौच के लिए निकला तो उसके पिता खून से लथपथ अवस्था में खटिया पर पड़े मिले. इसके बाद इसकी सूचना उसने अपने ताऊ को दी. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची.

यह भी पढ़ें- लखनऊ के सिटी कार्ट मार्ट में लगी आग, फ्लैटों में फंसे परिवार सीढ़ियों से सुरक्षित निकाले गए

जमीनी रंजिश हो सकती है हत्या की वजह-

ग्रामीणों के मुताबिक मृतक जगजीवन रावत ने अपनी जमीन कई लोगों को बेची थी. वहीं एक जमीन की रजिस्ट्री आज सोमवार को भी होनी थी. रजिस्ट्री से ठीक एक दिन पहले रात में मृतक की हत्या जमीनी रंजिश की वजह से हो सकती है.

कृष्णा नगर एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बंथरा थाने के लोनहा गड़रियन पुरवा गांव में किसान की रविवार की रात हत्या कर दी गई. हत्या सिर पर किसी भारी चीज से वार करके की गई है. मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है, फॉरेंसिक टीम भी कुछ देर में घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल करेगी. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details