लखनऊ:पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 117वीं जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर प्रदेश के 31 किसानों को रिकॉर्ड फसल उत्पादन के लिए सम्मानित किया गया है. एक हेक्टेयर खेत में 90 क्विंटल गेहूं का उत्पादन करने वाले जौनपुर के शीतला प्रसाद सिंह को एक लाख रुपये नकद पुरस्कार भी दिया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को सम्मानित किया.
जानकारी देते कृषि विभाग के निदेशक. कार्यक्रम में किसानों को किया गया सम्मानित
- पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
- किसान सम्मान समारोह में प्रदेश के लगभग 500 प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे.
- राज्य स्तर पर अधिकतम फसल उत्पादन करने वाले नौ किसानों को पुरस्कृत किया गया.
- किसानों को एक-एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार और शॉल देकर सम्मानित किया गया.
गेहूं उत्पादन के लिए जौनपुर के शीतला प्रसाद सिंह, एक हेक्टेयर में 58.5 क्विंटल चना उत्पादन के लिए जौनपुर के विजय प्रकाश सिंह, झांसी के रामनाथ को 42 क्विंटल मटर उत्पादन के लिए, मसूर उत्पादन के लिए बलिया के संतोष कुमार राय, राई-सरसो उत्पादन के लिए हापुड़ की सारिका त्यागी, फर्रुखाबाद के बादशाह को 119.60 धान उत्पादन और फर्रुखाबाद के चंद्र किशोर को 93 क्विंटल मक्का उत्पादन, बुलंदशहर के पूरन सिंह को 27 क्विंटल अरहर उत्पादन और लखनऊ के भीखमपुर निवासी अमरेंद्र सिंह को 38.25 क्विंटल उड़द उत्पादन के लिए पुरस्कार दिया गया. इस तरह दूसरे स्तर का पुरस्कार भी नौ किसानों को दिया गया, जबकि तीसरे स्तर का उत्पादन पुरस्कार 10 किसानों को मिला.
इसे भी पढ़ें:- किसान सम्मान समारोह का प्रदेश भर में आयोजन, अन्नदाताओं का किया गया सम्मान
तीन महिलाओं को विशेष तौर पर 50 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया. रेशम कीट पालन के लिए बबीना झांसी की अहिल्या, कृषि विविधिकरण के लिए कन्नौज की मंजू देवी और मशरूम उत्पादन के लिए वाराणसी की वन्ध्या चौरसिया को पुरस्कृत किया गया.