उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से किसान की मौत, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस - road accident

मलिहाबाद में एक किसान की सड़क दुर्घटना (road accident) में मौत हो गयी. युवक साइकिल से किसी काम से निकला था तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर से किसान की मौके पर ही मौत हो गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 13, 2022, 1:40 PM IST

लखनऊ : मलिहाबाद में एक किसान की सड़क दुर्घटना (road accident) में मौत हो गयी. युवक साइकिल से किसी काम से निकला था तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर से किसान की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस पड़ताल में जुट गई है.



मलिहाबाद चौराहे के पास अमानीगंज निवासी प्रकाश पुत्र कल्लू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक साइकिल से धर्म काटा की तरफ जा रहा था तभी पीछे आ रहे अज्ञात कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी. आसपास उपस्थित लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों सहित पुलिस को दी. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक पेशे से किसान था, परिवार का एकमात्र सहारा था. परिवार में पत्नी गीता, बेटा विकास, विशाल और तीन बेटियां अंजली, पूजा, मंजू हैं.

यह भी पढ़ें : पूर्व सांसद हरि नारायण बोले, ओपी राजभर थे मुख्तार के शूटर, अब दे रहे मुझे धमकी

इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि अज्ञात कंटेनर की टक्कर से मौत हुई है. घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अज्ञात कंटेनर की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी के फैसले पर AIMPLB ने कहा, ऐसे फैसले से हिंसा बढ़ेगी, क्लेश उत्पन्न होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details