उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: निगोहा थाना क्षेत्र में नाले से मिला किसान का शव - लखनऊ की खबर

राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र में एक नाले से किसान का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण.

By

Published : Aug 26, 2020, 5:50 PM IST

लखनऊ:निगोहा थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव स्थित नाले में किसान का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान चंडीखेड़ा गांव निवासी प्रेमचंद्र (50 वर्ष) के रूप में हुई है.

निगोहा थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में मंगलवार सुबह नाले में एक शव उतराता मिला. मृतक की शिनाख्त चंडीखेड़ा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय प्रेमचंद्र के रूप में हुई है. वह कल शाम को ही अपने घर से बाहर निकला था. इसके बाद मंगलवार सुबह उसका शव नाले में उतराता हुआ मिला. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी होते ही मृतक किसान के परिजनों में कोहराम मचा गया. मृतक के बेटे अमित ने बताया कि कल शाम को वह घर से बाहर चले गए थे. इसके बाद आज सुबह उनकी लाश मिलने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा घरवालों को हुई. मृतक किसान के बेटे ने बताया कि उसके पिता को मिर्गी के दौरे भी पड़ते थे.

राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र में लगातार लाशें मिलने का सिलसिला जारी है. बीते गुरुवार को निगोहा थाना क्षेत्र के अंदर ही तीन लाशें मिली थीं. जिसकी जांच पड़ताल में पुलिस जुटी ही हुई थी कि आज सुबह एक और किसान की लाश नाले से मिली. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details