लखनऊ:राजधानी के मोहनलालगंज विकास खंड में एक किसान ने अधिशासी अभियंता कार्यालय में मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. किसान बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से परेशान था.
बताया जा रहा है कि गोविंदपुर गांव के रहने वाले किसान कमल किशोर ने एक पावर कनेक्शन ले रखा है. कमल किशोर का कहना है कि गांव में 15 दिन से ट्रांसफार्मर खराब था, जिसकी वजह से लाइट नहीं आ रही थी. 15 दिन बाद ट्रांसफार्मर बना तो लाइट आने लगी. बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से जब बिल आया तो 1 महीने का बिल 15 हजार रुपये आया, जिसकी सूचना कमल किशोर ने अधिशासी अभियंता कार्यालय में की.