उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बिजली विभाग से परेशान किसान ने आत्मदाह का किया प्रयास - गोविंदपुर गांव

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक किसान ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. किसान बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से नाराज था. वहीं इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

youth attempt suicide in lucknow
लखनऊ में किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास.

By

Published : Sep 16, 2020, 8:01 PM IST

लखनऊ:राजधानी के मोहनलालगंज विकास खंड में एक किसान ने अधिशासी अभियंता कार्यालय में मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. किसान बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से परेशान था.

किसान ने आत्मदाह का किया प्रयास.

बताया जा रहा है कि गोविंदपुर गांव के रहने वाले किसान कमल किशोर ने एक पावर कनेक्शन ले रखा है. कमल किशोर का कहना है कि गांव में 15 दिन से ट्रांसफार्मर खराब था, जिसकी वजह से लाइट नहीं आ रही थी. 15 दिन बाद ट्रांसफार्मर बना तो लाइट आने लगी. बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से जब बिल आया तो 1 महीने का बिल 15 हजार रुपये आया, जिसकी सूचना कमल किशोर ने अधिशासी अभियंता कार्यालय में की.

ये भी पढ़ें:लखनऊ के नए मंडलायुक्त रंजन कुमार बोले- शासन की योजनाओं को पूरा करना होगी प्राथमिकता

कमल किशोर का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई अधिकारी समस्या सुनने को तैयार नहीं था, जिससे परेशान होकर उसने अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. आसपास खड़े कुछ लोगों ने कमल किशोर को बचा लिया. वहीं बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details