लखनऊःसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में किसान एवं सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल से भेंट के उपरांत उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कुप्रचार करती रहती है. समाजवादी पार्टी के बारे में बेबुनियाद ऊलूल-जुलूल बातें फैलाई जा रही हैं.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को बयान जारी करते हुए कबा कि भाजपा षडयंत्रकारी और भ्रष्टाचारी है.
भाजपा सरकार में अंधेरगर्दी का बोलबाला है. जनता भाजपा से खुश नहीं है. समाज का हर वर्ग असंतुष्ट और दुखी है और समाज में नफरत फैलाई जा रही है. भाजपा सरकार के कारनामों के कारण जनता ने भी तय कर लिया है कि वह सन् 2024 में भाजपा सरकार की विदाई अवश्य करेगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि सन विधानसभा चुनाव 2022 में धांधली की गई. हजारों समाजवादी पार्टी समर्थकों के वोट नहीं पड़ने पाए. समाजवादी सरकार में निवेश भी आया था और विकास कार्य भी हुए थे, लेकिन भाजपा सरकार ने बदले की भावना से समाजवादी सरकार में हुए तमाम विकासकार्यों और योजनाओं पर रोक लगा दी, कुछ कार्यों के नाम बदल दिए गए, तो कुछ विकास कार्यों को बर्बाद कर दिया गया है. आज उत्तर प्रदेश विकासकार्यों में पूरी तरह से पिछड़ गया है.