लखनऊ : गर्मी में वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस में अगर अब आप सफर करेंगे तो जेब ढीली करनी पड़ेगी. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक बसों में सफर अब महंगा कर दिया है. लखनऊ समेत प्रदेश के 14 महानगरों में संचालित होने वाली सभी इलेक्ट्रिक बसों का किराया एक समान कर दिया गया है, हालांकि पहले तीन किलोमीटर तक के सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इतनी दूरी का किराया नहीं बढ़ाया गया है.
नगरीय परिवहन निदेशालय के आदेश के बाद लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने मंगलवार से बढ़े हुए किराए को लागू कर दिया है. अब यात्रियों को महंगा किराया चुकाकर यात्रा करनी होगी. सिटी बस के अधिकारियों ने बताया कि 'अलग-अलग स्लैब के अनुसार, दुर्घटना निधि और जीएसटी को जोड़ते हुए किराये को राउंड ऑफ किया गया है.'
लखनऊ में इलेक्ट्रिक एसी बसों का किराया बढ़ा, आज से लागू होंगी यह दरें
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक बसों में किराया बढ़ाया गया है. लखनऊ समेत प्रदेश के 14 महानगरों में संचालित होने वाली सभी इलेक्ट्रिक बसों का किराया एक समान कर दिया गया है
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) आरके त्रिपाठी ने बताया कि 'यह नया किराया सिर्फ इलेक्ट्रिक बसों में ही लागू किया गया है. सीएनजी बसों का किराया पहले ही की तरह होगा. पहले तीन किलोमीटर के किराये में बढ़ोतरी नहीं है, लेकिन तीन किलोमीटर के बाद किराया बढ़ा है. यह किराया प्रदेश के 14 महानगरों में संचालित हो रहीं इलेक्ट्रिक बसों में एक समान रूप से लागू होगा.'
प्रमुख स्टॉपेज का किराया |
रूट पुराना किराया नया किराया दुबग्गा से मोहलालगंज 43 45 दुबग्गा से पीजीआई 38 40 दुबग्गा से तेलीबाग 33 35 दुबग्गा से बंगला बाजार 27 30 घंटाघर से संडीला 64 65 घंटाघर से रहीमाबाद 54 55 घंटाघर से मलिहाबाद 38 40 दुबग्गा से संडीला 59 60 राजाजीपुरम से चारबाग 22 25 |
वाहन परमिट को लेकर 11 को होगी आरटीए की बैठक :इस बार संभागीय परिवहन प्राधिकरण यानी आरटीए की बैठक 11 अगस्त को होगी. मंडलायुक्त कार्यालय में होने वाली बैठक में लखनऊ के आस-पास क्षेत्रों में यात्री वाहन संचालित करने को लेकर परमिट प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा. बैठक में नीतिगत मुद्दों पर चर्चा होगी, वहीं न्यायालय के आदेशों पर अनुपालन होगा. यह जानकारी आरटीए सचिव रामफेर द्विवेदी ने दी.