उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ:गाजियाबाद और इंदौर मामले पर फरंगी महली ने सरकार से की ये मांग

लखनऊ में मुस्लिम धर्मगुरु खालिद राशीद फरंगी महली ने इंदौर और गाजियाबाद में डॉक्टर और नर्सों के साथ हुई बदसलूकी पर नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार से इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

farangi mehli statement
farangi mehli statement

By

Published : Apr 3, 2020, 11:06 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की धरपकड़ और उनके इलाज में लगी डॉक्टरों और पैरामेडिकल की टीम पर हमले और बदसलूकी की खबरों पर मुस्लिम धर्मगुरु खालिद राशीद फरंगी महली ने नाराजगी जाहिर की है. इसी के साथ फरंगी महली ने सरकार से ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

डॉक्टरों के साथ बदसलूकी पर नाराजगी की जाहिर-

इंदौर में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को अस्पताल ले जाने पहुंची डॉक्टरों की टीम पर हमले से जहां लोगों में गुस्सा है. वहीं मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फरंगी महली ने भी इसकी निंदा की है. इसी के साथ उन्होंने गाजियाबाद में मेडिकल की टीम और स्टाफ से तबलीगी जमातियों की बदसलूकी पर सरकार से एक्शन लेने और सख्त कार्रवाई करने को कहा है.

नाराजगी जाहिर करते मुस्लिम धर्मगुरू फरंगी महली.

इसे भी पढ़ें-यूपी में मिले कोरोना के 34 नए मरीज, 12 राजधानी लखनऊ से

सरकार से की जमातियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग-
शुक्रवार को फरंगी महली ने इन सभी मामलों पर अपना बयान देते हुए कहा कि गाजियाबाद और इंदौर में कोरोना वायरस के सिलसिले में जो टीम इलाज करने या अस्पताल में मौजूद थी. उन पर हमला और बदसलूकी के दोनों ही मामलों की हम निंदा करते है और कानून के तहत जो भी कार्रवाई बनती हो उन लोगों के खिलाफ की जाए.

लोगों से की अपील-

इसके बाद उन्होंने देश की अवाम से अपील करते हुए कहा कि जो भी डॉक्टर्स, पुलिस, सफाईकर्मी अपनी जानों पर खेलकर अपने कामों में लगे हैं. उनकी इज्जत की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details