लखनऊ: कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की धरपकड़ और उनके इलाज में लगी डॉक्टरों और पैरामेडिकल की टीम पर हमले और बदसलूकी की खबरों पर मुस्लिम धर्मगुरु खालिद राशीद फरंगी महली ने नाराजगी जाहिर की है. इसी के साथ फरंगी महली ने सरकार से ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डॉक्टरों के साथ बदसलूकी पर नाराजगी की जाहिर-
इंदौर में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को अस्पताल ले जाने पहुंची डॉक्टरों की टीम पर हमले से जहां लोगों में गुस्सा है. वहीं मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फरंगी महली ने भी इसकी निंदा की है. इसी के साथ उन्होंने गाजियाबाद में मेडिकल की टीम और स्टाफ से तबलीगी जमातियों की बदसलूकी पर सरकार से एक्शन लेने और सख्त कार्रवाई करने को कहा है.