लखनऊ: मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने प्रदेश सरकार से लॉकडाउन के दौरान प्रदेशवासियों को प्रतिदिन की जरूरी चीजों को खरीदने और बेचने की इजाजत दिए जाने के निर्णय का स्वागत किया. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में मीट के व्यापार पर लगी रोक को हटाने की मांग की है.
'दुकानदारों की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार'
मौलाना फरंगी महली ने कहा कि, प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग मीट खाते हैं. इसको देखते हुए मीट की बिक्री पर लगी पाबंदी को हटाया जाए. ताकि अन्य जरूरी चीजों के साथ लोगों को मीट की खुराक मिल सके. इसके साथ ही पाबंदी हटने से मीट के दुकानदारों की अर्थिक स्थिति में कुछ सुधार हो सकेंगे.
सीएम योगी से मीट कारोबार शुरू करने की मांग की
मौलाना फरंगी महली ने कहा कि जहां एक ओर भारत दुनिया का सबसे बड़ा मीट निर्यात करने वाला देश है. वहीं एक बड़ी आबादी इसके कारोबार से रोजाना कमाती खाती है. ऐसे में मीट के व्यापार पर पाबन्दी लग जाने से कई लोग पाई-पाई के मोहताज हो गये हैं. इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग है कि वह मीट का कारोबार शुरू करने की इजाजत दें.
सरकार के तय कानूनों का अच्छी तरह करेें ख्याल
इसी के साथ मौलाना फरंगी महली ने मीट व्यापारियों से अपील की कि वह अपने कारोबार में सफाई के उच्च पैमाने और सरकार के तय किये कानून का अच्छी तरह ख्याल रखें.
निर्देशों का विशेष तौर पर करें पालन
मौलाना ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी को और अधिक फैलने से रोकना हम सब की जिम्मेदारी है. ऐसे में साफ-सफाई का पूूरा ध्यान रखें और सरकार के निर्देशों का पूरी तरह पालन करें.