उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 12 अक्टूबर से पटरी पर फिर दौड़ेगी फरक्का एक्सप्रेस - उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल

12 अक्टूबर से फरक्का एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन भी शुरू हो जाएगा. मालदा टाउन से दिल्ली के बीच चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस स्पेशल अपने दोनों तय रूट फैजाबाद और सुलतानपुर होकर चलेगी.

etv bharat
भारतीय रेल.

By

Published : Oct 8, 2020, 2:19 AM IST

लखनऊ: आने वाले दिनों में लखनऊवासियों को एक और बड़ी राहत मिलने वाली है. 12 अक्टूबर से फरक्का एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन भी शुरू हो जाएगा. मालदा टाउन से दिल्ली के बीच चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस स्पेशल अपने दोनों तय रूट फैजाबाद और सुलतानपुर होकर चलेगी. फरक्का एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (03413) प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को मालदा टाउन से शाम 7:10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुलतानपुर के रास्ते शाम 6:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

ये ट्रेन उन्नाव, कानपुर और अलीगढ़ के रास्ते सुबह 4:50 बजे शाहदरा पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन 03483 फरक्का एक्सप्रेस स्पेशल 13 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार, रविवार, मंगलवार और बुधवार को शाम 7:10 बजे चलकर अगले दिन फैजाबाद के रास्ते शाम 6:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में 03414 फरक्का एक्सप्रेस स्पेशल 14 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार की रात 9:40 दिल्ली से चलकर अगले दिन सुबह 7:20 बजे लखनऊ होते हुए सुलतानपुर के रास्ते मालदा रवाना होगी.

ट्रेन संख्या 03484 फरक्का एक्सप्रेस स्पेशल 15 अक्टूबर से प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार व शुक्रवार को दिल्ली से रात 9:40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:20 बजे लखनऊ होते हुए फैजाबाद के रास्ते मालदा टाउन के लिए रवाना हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details