लखनऊ:भोजपुरी सिनेमा(bhojpuri cinema) के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (khesari Lal Yadav) ने 'डेकोरेशन' (decoration) के बाद एक बार फिर अपना नया भोजपुरी गाना रिलीज कर दिया है. खेसारी के नये भोजपुरी गाने (bhojpuri song) 'दूगो बीयर मंगा के पी लेहब' (doogo beer manga ke pe lehab) ने 10 जून को रिलीज के साथ ही गर्दा मचाना शुरू कर दिया है. महज 2 दिन में इस गाने को 32 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
लाखों लोगों ने देखा गाना
खेसारी (khesari) लाल यादव का 'दूगो बीयर मंगा के पी लेहब' गाना एंजेल म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यह खेसारी की फैन फालोइंग का ही कमाल है कि इतने कम समय में ही इस गाने को लाखों लोगों ने देख लिया है.
खेसारी लाल और शिल्पी राज की ट्यूनिंग की जा रही पसंद
खेसारीलाल यादव ने भोजपुरी की चर्चित सिंगर शिल्पी राज(shilpi raj) के साथ 'दूगो बीयर मंगा के पी लेहब' गाया है. गाने में दोनों की ट्यूनिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है. इसके म्यूजिक वीडियो में अभिनेत्री जोया खान (zoya khan) खेसारी के साथ नजर आ रही हैं. खेसारीलाल यादव के साथ जोया की केमेस्ट्री लोगों को खूब भा रही है. 'दूगो बीयर मंगा के पी लेहब' गाने में म्यूजिक आर्य शर्मा और लीरिक्स विजय चौहान का है. इसके डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.