लखनऊ : जिले के मशहूर और मारूफ शायर उमर फारूकी का गुरूवार सुबह राजधानी लखनऊ के डीआरडीओ अस्पताल में निधन हो गया. उमर फारूकी कोरोना से ग्रसित थे और लखनऊ में बीते कुछ दिन से भर्ती थे. उमर फारूकी उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जुफर अहमद फारुकी के बड़े भाई थे. सीतापुर के टाउन एरिया लहरपुर में असर की नमाज के बाद उमर फारूकी सुपुर्द-ए-खाक किये जाएंगे.
यह भी पढ़ें:व्यापार ठप होने पर एमएसएमई सेक्टर के उद्यमियों ने सरकार से लगाई गुहार
शोक में डूबे परिजन
उमर फारूकी मशहूर शायर होने के साथ ही एक बेहतरीन व्यक्तित्व के धनी थे. वह शायरी के महफिलों में अपनी निजामत से समा बांधा करते थे. उमर को कोरोना संक्रमण के बाद राजधानी लखनऊ के डीआरडीओ अस्पताल में चार दिन पहले भर्ती कराया गया था. उमर फारूकी के निधन से उनके छोटे भाई और सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जुफर अहमद फारुकी समेत परिजनों में शोक की लहर है. उनके करीबियों ने बताया कि उन्हें सीतापुर के टाउन हॉल लहरपुर में गुरूवार शाम पांच बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
सुबह पांच बजे ली अंतिम सांस
शायर उमर फारूकी ने लखनऊ के अस्पताल में गुरूवार सुबह पांच बजे अंतिम सांस ली. उन्हें कुछ दिन से कोरोना के लक्षण महसूस हो रहे थे. इसके बाद उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. डीआरडीओ में चार दिन पहले ही भर्ती हुए उमर फारुकी ने गुरूवार सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन से शायरी की दुनिया में भी शोक की लहर दौड़ गई.