लखनऊःराजधानी के घंटाघर पर पिछले 10 दिनों से CAA और NRC के खिलाफ महिलाएं धरना प्रदर्शन कर रही है. रविवार को घंटाघर पर ध्वजारोहण कर 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस दौरान मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने राजधानी पहुंचकर महिलाओं को अपना समर्थन दिया. हजारों की संख्या में जुटी प्रदर्शनकारी महिलाओं ने CAA और NRC को वापस लिए जाने की मांग की.
इमरान प्रतापगढ़ी पहुंचे लखनऊ
अपनी शायरी के जरिए हजारों की भीड़ इकट्ठा करने वाले इमरान प्रतापगढ़ी प्रदर्शनकारी महिलाओं को अपना समर्थन देने के लिए रविवार राजधानी पहुंचे. घंटाघर पहुंचकर इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने अंदाज में सरकार को घेरे में लिया और प्रदर्शनकारी महिलाओं की हौसला अफजाई भी की. इमरान प्रतापगढ़ी ने पुराने लखनऊ स्थित घंटाघर पर करीब आधा घंटा समय बिताया. इस दौरान गणतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने अपनी तकरीर सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा से शुरू की.